Charkhi Dadri News: चरखी-दादरी के जवान लांस नायक मनोज फोगाट पंचतत्व में विलीन

0
103
Charkhi Dadri News: चरखी-दादरी के जवान लांस नायक मनोज फोगाट पंचतत्व में विलीन
Charkhi Dadri News: चरखी-दादरी के जवान लांस नायक मनोज फोगाट पंचतत्व में विलीन

बेटे प्रिंस ने दी मुखाग्नि, सेना की टुकड़ी ने सलामी देकर शहीद को दी अंतिम विदाई
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी-दादरी: हरियाणा के चरखी-दादरी के शहीद जवान का पार्थिक शरीर आज पैतृक गांव समसपुर पहुंचा। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना की टुकड़ी ने सलामी देकर शहीद को अंतिम विदाई दी। शहीद मनोज कुमार को उनके पांच वर्षीय बेटे प्रिंस ने मुखाग्नि दी। बता दें कि गांव समसपुर निवासी मनोज फोगाट (34) पुत्र रणबीर सिंह सेना में तैनात थे और उनकी पोस्टिंग पंजाब के कपूरथला में ग्रेनेडियर यूनिट में थी।

गुरुवार सुबह सेना मुख्यालय से परिवार को मनोज के बलिदान होने की सूचना दी गई। इसके बाद परिजन कपूरथला के लिए रवाना हो गए। वहीं, दिवंगत जवान की पार्थिव देह शुक्रवार शाम 5 बजे तक गांव पहुंचने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पार्थिव देह अल सुबह गांव पहुंची। इसके बाद सुबह सभी ने शहीद अमर रहे के नारे लगाए और करीब 10 बजे उनकी राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सांसद धर्मबीर सिंह व कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

2011 में सेना में भर्ती हुए थे मनोज

समसपुर निवासी जवान के परिजनों ने बताया कि बीए पास मनोज वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। जवान मनोज का बचपन कांहड़ा गांव में मामा के घर गुजरा है जबकि शादी के बाद वो पैतृक गांव समसपुर रहने लगे थे। दिवगंत जवान के पिता, भाई व बहन की पहले मौत हो चुकी है और अब मनोज के बलिदान से परिवार पर दुखों का कहर टूट पड़ा है। दिवगंत जवान के एक पांच वर्षीय बेटा व एक सात वर्षीय बेटी है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सीईटी का फर्जी विज्ञापन वायरल करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार