Haryana News: हरियाणा में बनेगी जंगल सफारी

0
73
Haryana News: हरियाणा में बनेगी जंगल सफारी
Haryana News: हरियाणा में बनेगी जंगल सफारी

जंगल सफारी में नहीं रखें जाएंगे शेर-चीते जैसे खतरनाक जानवर
Chandigarh News(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सरकार द्वारा जंगल सफारी बनाने का ऐलान किया गया है। जंगल सफारी अरावली की पहाड़ियों पर 10 हजार एकड़ में बनाई जाएगी। इस जंगल सफारी में शेर-चीते जैसे खतरनाक जानवर नहीं होंगे। केवल वहीं जानवर रखें जाएंगे जो इंसानों के लिए खतरा न बनें। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी। सीएम सैनी गत दिवस बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। सीएम ने कहा कि जंगल सफारी को सभी नियमों के तहत बनाया जाए और वहां ऐसे पौधे लगाए जाएं जो बरसात में आसानी से उग जाएं। बैठक में सीएम ने पर्यावरण और वन विभाग की बाकी योजनाओं की भी समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।

सीवर या फैक्ट्रियों का गंदा पानी सीधे नालों में न डाला जाए

इसके अलावा मीटिंग में सीएम नायब सैनी ने ड्रेनेज सिस्टम को लेकर भी अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीवर या फैक्ट्रियों का गंदा पानी सीधे नालों में न जाए, इसके लिए सभी ऐसे जगहों की पहचान कर कड़े कदम उठाए जाएं। शुरूआत में अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिलों में इस काम पर जोर दिया जाएगा। सीएम ने साफ कहा कि आने वाले तीन महीनों में इन जिलों में साफ-सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था में साफ बदलाव नजर आना चाहिए।

तीज-त्योहार, मेले और उत्सवों पर जनभागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर

पर्यटन एवं विरासत विभाग की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में तीज-त्योहार, मेले और उत्सवों पर जनभागीदारी बढ़ाने के लिए इस वर्ष बजट में 100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। पर्यटन एवं विरासत विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ समन्वय कर ऐसे सभी मेलों का आयोजन सुनिश्चित करे, ताकि प्रदेश के सभी वर्गों में उत्साह एवं उल्लास की भावना का संचार हो सके।

उन्होंने कहा कि पिंजौर के यादवेंद्र गार्डन की विरासत को संजोते हुए इसे और अधिक सुंदर बनाया जाए। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार ने यादवेंद्र गार्डन और टिक्करताल, मोरनी के पुनर्विकास के लिए 90 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की है।

दशहरे पर कुरुक्षेत्र में लगेगा क्राफ्ट मेला

बैठक में यह भी बताया गया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले का आयोजन दूसरी बार कुरुक्षेत्र में दशहरा और दीपावली पर्व के बीच भी किया जाएगा, जिससे जनता को एक सशक्त मंच प्रदान हो सके और वे इस सांस्कृतिक महोत्सव का भरपूर आनंद उठा सकें।

यह भी पढ़े : सोनीपत में 10वीं पास चला रहा था डेंटल क्लिनिक, दवाइयां और उपकरण जब्त, क्लिनिक सील