Jind News : दुड़ाना में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

0
58
Jind News : दुड़ाना में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए डीसी।
  • जरूरतमंद और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचना सरकार का मुख्य उद्देश्य : डीसी
  • अधिकारियों को त्वरित आधार पर समाधान करने के दिए निर्देश

(Jind News) जींद। जिला प्रशासन ने शुक्रवार शाम अलेवा खंड के गांव दुड़ाना में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और ग्रामीणों से सीधा संवाद किए। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक व व्यक्तिगत 42 समस्याएं सुनी। सभी समस्याओं के समाधान करने के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने बारे आदेश जारी किए गए।

कार्यक्रम के दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिकों से कहा कि सरकार जनसेवा में समर्पित होकर कार्य कर रही है। समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार जाकर समस्या की सुनवाई करने के उद्देश्य से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांवों में पहुंच रहा है। जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है।

शिकायतों के निवारण की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही

इतना ही नही जिला प्रशासन की ओर से मुख्यालय व उप मंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें प्राप्त शिकायतों के निवारण की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद पात्र लोगों के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं। इनका लाभ जरूरतमंद लोगों को लेना चाहिए। योजना की जानकारी लेने के लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें।

पेयजल, बिजली व खेल समेत स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पहुंचीं डीसी के पास

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली व खेल समेत स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रखीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों द्वारा जो समस्याएं रखी गई हैं उनका नियमानुसार पूरी करना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

ग्राम पंचायत ने डीसी के समक्ष विकास कार्यों को लेकर अपना मांग पत्र भी रखाए ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए मांग पत्र डीसी ने संज्ञान लेते हुए कहा सभी मांगों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और विभागीय औपचारिकताएं एवं नॉर्मज पूरे करने वाली मांगों पर आगामी कार्यवाही के लिए संज्ञान लिया जाएगा।

डीसी सरकारी स्कूल, पशु औषधालय, उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने रात्रि दरबार में समस्याएं सुनने से पहले  दुड़ाना गांव के स्कूल में जाकर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और स्कूल के प्रत्येक कमरे को चैक किया। उन्होंने स्कूल प्राधानाचार्य को निर्देश दिए कि वे स्कूल के अंदर लाइट, शौचालय, साफ.-सफाई इत्यादि की समुचित व्यवस्था रखें ताकि यहां पढऩे वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इसके बाद डीसी ने राजकीय पशु औषधालय का भी मुआयना किया और डॉक्टर द्वारा पशुओं को दी जाने वाली दवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

दुड़ाना में बने उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने निरीक्षण किया और डॉक्टरों द्वारा गांव के लोगों को इस उप स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, उनकी बारिकी से जांच की गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, उचाना के एसडीएम जगदीश चंद्र, जिला परिषद के सीईओ अनिल दून, नगराधीश डा. आशीष देशवाल, दुड़ाना की सरपंच सरबजीत कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : डीटीपी ने तीन जगहों पर 27 एकड़ में छह कॉलोनी, दुकानें, डीपीसी, चारदीवारी तोड़ी