Jind News : 24 घंटे बाद शव उठाने को राजी हुए परिजन

0
69
Jind News : 24 घंटे बाद शव उठाने को राजी हुए परिजन
मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन।
  • पति ने पत्नी का गला घोंट कर दी थी हत्या, आरोपित काबू
  • पति की गिरफ्तारी के बाद मोर्चरी से उठाया मृतका का शव

(Jind News) जींद। गांव जाजवान में घरेलू कलह के चलते पति द्वारा पत्नी की गला घोंट कर हत्या करने के बाद उसकी गिरफ्तारी होने पर मायका पक्ष के लोगों का गुस्सा शांत हुआ। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवा मायका पक्ष को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साफ जाहिर था कि मंजू की गला दबा कर हत्या की गई

गौरतलब है कि गांव जाजवान निवासी दीपक की पत्नी मंजू (22) की एक मई रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के गले पर निशान थे। जिससे साफ जाहिर था कि मंजू की गला दबा कर हत्या की गई है। सदर थाना पुलिस ने मृतका के पिता गांव राजथल हिसार निवासी धर्मबीर की शिकायत पर आरोपित पति दीपक तथा सास इंद्रावती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।  परिजनों के अनुसार मृतका मंजू 27 अप्रैल को अपने मायके से लौटी थी।

एक मई रात को दोनो पति पत्नी मे फिर से कहाुूनी हो गई। जिस पर दीपक ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया और तब तक नही छोड़ा जब तक उसकी मौत नही हो गई। वारदात के बाद आरोपित ने अपनी ससुराल फोन मंजू का बीपी कम होने की सूचना देकर मायका पक्ष को गुमराह करने की कोशिश की।

पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी पर अड़ गए

पुलिस ने शुक्रवार को सुबह पति तथा सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी पर अड़ गए और शव को उठाने से मना कर दिया। आखिकार पुलिस ने आरोपित पति दीपक को गिरफ्तार किया तो शनिवार दोपहर को मायका पक्ष शव को मोर्चरी से उठाने के राजी हुआ। जिसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली है। सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि पति तथा पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी। जिस पर पति ने पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Gold Price Today : धीरे-धीरे सोने की कीमत में आ रही गिरावट ,ताजा भाव देखें