- सार्वजनिक क्षेत्र पार्क, कमर्शियल क्षेत्र मार्केट और फुटपाथ पर लगभग 124 डस्टबिन रखवाए
Jind News(आज समाज) जींद। नगर परिषद जींद द्वारा जींद शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जींद शहर में डस्टबिन रखे गए। हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत नगर विशेष दिन द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र पार्क, कमर्शियल क्षेत्र मार्केट और फुटपाथ पर लगभग 124 डस्टबिन रखवाए गए हैं ताकि लोग कचरा इधर-उधर ने डालें और शहर में गंदगी ना फैले। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. अनुराधा सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू पार्क रानी तालाब से की गई
हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के आईईसी एक्सपर्ट संजीव चहल और उनकी टीम ने डॉ. अनुराधा सैनी का बुक्का देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू पार्क रानी तालाब से की गई। इस दौरान चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने बताया कि यह डस्टबिन अलग-अलग रंग के लगवाए गए हैं। जिससे सूखा, गीला कूड़ा, कचरा अलग-अलग डाला जा सके। नगर परिषद ने हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को कूड़ेदन के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान चलाया है।
दुकानदारों को बताया गया कि अपनी दुकान के आगे दो डस्टबिन एक नीला और एक हरा रखें। जिससे कि सूखा कचरा और गीला कचला अलग-अलग डस्टबिन में डाला जा सके। गीला कचरा हरे डस्टबिन में डाला जाता है वहीं सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डाला जाता है। जब कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आती है तो उठाकर कूड़ा ट्रॉली में डाल दें। नगर परिषद चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
कूड़ा सड़कों पर ना डालें
कूड़ा सड़कों पर ना डालें। इससे फैलने वाली गंदगी रुक जाएगी और शहर में साफ.-सफाई भी रहेगी। इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि गोविंद सैनी, विजेंद्र, जयभगवान, सोहन लाल, सुरजीत सफाई दरोगा के साथ अन्य नगर परिषद जींद से सफाई कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढे : Jind News : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन


