- छह से 20 जून तक विद्यार्थी आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
- जिलेभर की 25 राजकीय और निजी आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में 5244 सीटें
(Jind News) जींद। हरियाणा कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया का शेडयूल जारी किया है। शेड्यूल जारी होने के बाद सभी आईटीआई संस्थानों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विभाग के शेड्यूल के अनुसार छह से 20 जून तक विद्यार्थी आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि विभाग ने अभी केवल आवेदन की तिथि जारी की है।
मेरिट लिस्ट, सीट अलॉटमेंट सहित अन्य शेड्यूल छह जून को पोर्टल पर जारी किया जाएगा। ऐसे में आईटीआई में प्रवेश के लिए छह जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिलेभर की 25 राजकीय और निजी आईटीआई में विभिन्न ट्रेड में 5244 सीटें हैं। इनमें नौ राजकीय आईटीआई में 2688 और 16 निजी आईटीआई में 2556 सीटें शामिल हैं।
विद्यार्थियों का रुख इस समय कालेज में दाखिलों की तरफ
हरियाणा व सीबीएसई बोर्ड की दसवीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों का रुख इस समय कालेज में दाखिलों की तरफ है। ऐसे में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर छह जून से दाखिला पोर्टल ओपन करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज तैयार रखने के लिए कहा है। आनलाइन आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। इसलिए जिन विद्यार्थियों के पास ये दस्तावेज नहीं है या अधूरे हैं तो इनको पूरा करवा लें।
जींद आईटीआई विद्यार्थियों की पहली पसंद, रहती है मारामारी
विद्यार्थियों की सबसे पहली पसंद जींद की कैथल रोड स्थित राजकीय आईटीआई रहती है। यहां आवेदन के समय कई ट्रेड में 100 से ऊपर मेरिट लिस्ट रहती है। वहीं राजकीय आईटीआई में निर्धारित सीटों पर तीन से चार गुना आवेदन भी आते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए आईटीआई में दाखिले को लेकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।
राजकीय आईटीआई के प्राचार्य नरेश कुमार ने बताया कि छह जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में विद्यार्थी दिशा-निर्देशों के तहत दाखिला आवेदन करें। आवेदन करते हुए छात्र पूरी सतर्कता बरतें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़े : EPFO Latest Update : EPFO ने कर्मचारियों को बड़ी राहत , जॉब डेट ओवरलैप होने पर नहीं रुकेगा PF ट्रांसफर