(Jind News) जींद। गत 13 जून को धौला कुआं पुराना बाजार नरवाना में नरवाना निवासी सौरभ को गोली मार दुकान से लुटपाट करने व बदमाशों को असलहा उपलब्ध करवाने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित ने ही 15 जून को सीआईए नरवाना मुठभेड़ में पुलिस पार्टी पर फायर करने में पकड़े गए आरोपितों को वारदात में इस्तेमाल के लिए अवैध असलहा उपलब्ध कराया था। पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव सुलतानपुरी निवासी नसीब के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी सदर नरवाना निरीक्षक पुर्णदास ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि गत 14 जून को नरवाना में दुकानदार सौरभ पर फायर कर नगदी व अन्य सामान लूटा था। इसके बाद 15 जून को सीआई टीम नरवाना को सूचना के आधार पर इसी मामले में शामिल अंकित उर्फ छोटी, लक्ष्य उर्फ लक्षु वासी चोपड़ा पत्ती नरवाना व अंकुश उर्फ नोनी वासी मोरपत्ती नरवाना को पकडऩे गई थी।
तीनों आरोपित गोली लगने से घायल
तभी बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख कर पुलिस टीम पर फायर किया था। बचाव में पुलिस की गोलियों से तीनों आरोपित भी गोली लगने से घायल हो गए थे।
इप दोनो मामलो में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जांच के दौरान पकड़े तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि वारदात के लिए असलहा सुल्तानपुरी निवासी नसीब ने उपलब्ध करवासया था। पुलिस ने नसीब को उसके ठिकाने से काबू कर लिया।
यह भी पढ़े : Post Office SCSS Scheme : वरिष्ठ नागरिक के लिए पोस्ट ऑफिस की यह योजना देगी बेहतर ब्याज