Jind News : इंडस स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0
69
Jind News : इंडस स्कूल में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
इंडस स्कूल में पौधे रोपित करते हुए। 
  • पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करना अति आवश्यक : डॉ. अविनाश चावला

(Jind News) जींद। इंडस पब्लिक स्कूल जींद में एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कुलपति डा. अविनाश चावला ने शिरकत की। सबसे पहले एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत माता परमेश्वरी देवी (माता जी चेयरमैन इंडस गु्रप) एवं माता तारा देवी (माताजी ग्रुप डॉयरेक्टर) की याद में लगाया गया। मुख्यअतिथि विशिष्ठ अतिथियों और गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत स्कूल निदेशिका रचना श्योराण, स्कूल प्राचार्या अरूणा शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीन कुमार ने किया।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि, विशिष्ठ अतिथि और वरिष्ठ नागरिकों ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संकरक्षण के महत्व पर बल दिया। मुख्यअतिथि ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने वर्तमान में हो रहे पर्यावरण प्रदूषण पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि दिन-प्रतिदिन पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। इसको सुरक्षित रखने के लिए तथा जीव व जंतुओं को बीमारियों से बचाने के लिए हम सबको अधिक-से-अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

जीवन में सफलता के लिए सर्वप्रथम अपने लक्ष्य का चुनाव करें

उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए गुरूजनों का आदर करने के साथ-साथ परिश्रम करने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही कहा कि जीवन में सफलता के लिए सर्वप्रथम अपने लक्ष्य का चुनाव करें और उसे हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत करें। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते बीएम पवार ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि हमे समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

जिससे जरूरतमंदों को सही समय पर रक्त मिल सके और उनकी जान बच सके। इस दौरान इंडस पब्लिक स्कूल के वर्ष 2024-25 सत्र के सीबीएससी परीक्षा परिणाम में जिले में प्रथम स्थान पाने वाले कक्षा दसवीं से सूर्यांश और यशिका तथा कक्षा  बारहवीं से आदित्य और निशा को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि डा. अविनाश चावला,  उषा चावला, विशिष्ठ अतिथि व वरिष्ठ नागरिक, जोगिंद्र पाहवा, बीके भारद्वाज, सुबेदार मेजर इंद्रजीत सिंह भारद्वाज, कमांडेंट रमाकांत शर्मा, योगेश गुप्ता, वीके गुप्ता, अनिक अरोड़ा, आरएस सिंधवानी, वासुदेव आहुजा, देशराज शेखिया, एसपी भारद्वाज, सीएल ग्रोवर, रवि चौपड़ा, जसवंत, बलदेव आहुजा,  सभी अध्यापकगण एवं सभी कक्षाओं के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : UPI News Rules : UPI नियमो में 1 अगस्त से होगा बड़ा बदलाव, देखे पूर्ण जानकारी