Jind News : बाढ़ से बचाव को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन

0
62
Jind News : बाढ़ से बचाव को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन
आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उपायुक्त।
  • बरसाती सीजन से पहले सभी ड्रेनों और नालों की हो सफाई
  • जिला में 142 इलेक्ट्रिक पंप, 67 डीजल पंप, 170 वर्टिकल पंप, 32 स्थाई पंप हाउस तथा चार अस्थाई पंप हाउस

(Jind News) जींद। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि बरसाती सीजन से पहले सभी संबंधित विभाग ड्रेनों और नालों की सफाई करना सुनिश्चित करें। इस कार्य को शुरु करने से पहले की फोटो और कार्य पूर्ण होने के उपरांत की फोटो जीपीएस लोकेशन सहित भिजवाए। जिला में सभी रिंग बांधों का निरीक्षण करके रिपोर्ट दे। गर्मी का मौसम बढ़ रहा है, इसलिए हीट वेव से बचाव की पूरी तैयारियां रखे।

उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में आपदा प्रबंधन व बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें। अपने-अपने विभाग के नोडल अधिकारी नियुक्त करके उसकी सूची दें। जितने भी पंप हाउस हैं, उन्हें पहले से ही दुरुस्त रखें। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के नालों की सफाई समय रहते कर दें ताकि बरसात के सीजन में जलभराव की समस्या नही आए।

सभी संसाधनों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें अधिकारी

जिला में 142 इलेक्ट्रिक पंप, 67 डीजल पंप, 170 वर्टिकल पंप, 32 स्थाई पंप हाउस तथा चार अस्थाई पंप हाउस है। संबंधित विभाग इन सभी को चैक करके दुरुस्त रखे। जिला में मौजूद सभी संसाधनों की एक रिपोर्ट तैयार की जाए। पुलिस विभाग सभी रिंग बांधों पर निरंतर पेट्रोलिंग करें। स्वास्थ्य विभाग दवाइयों का स्टॉक पूरा रखे। सभी बीडीपीओ ग्रामीण क्षेत्र में जल निकासी के संसाधन पहले से ही तैयार रखें।

बिजली विभाग तारों व ट्रांसफार्मर को ठीक रखे। आपदा प्रबंधन और बाढ़ राहत उपायों की तैयारियों के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करेें। सभी संबंधित विभाग सभी तैयारियां मानसून सीजन से पहले पूरा कर लें।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के आदेश

मौजूदा माहौल में आपदा प्रबंधन की तैयारियां चल रही हैं। बाढ़ और जलभराव भी आपदा की तरह ही है। इसलिए आमजन की सुविधा के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए। बाढ़ नियंत्रण कक्ष और जनस्वास्थ्य विभाग में स्थापित होने वाले कक्ष का नंबर भी सार्वजनिक करें ताकि आपदा के समय तत्काल मदद दी जा सके।

इस मौके पर डीएमसी गुलजार मलिक, एसडीएम जींद सत्यवान सिंह मान, नरवाना एसडीएम जगदीश चंद्र, जुलाना एसडीएम होशियार सिंह, डीआरओ राजकुमार, सीएमओ डा. सुमन कोहली, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, डीएसपी जितेंद्र कुमार, डीडी, गिरीश नागपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Jind News : दुल्हन मिली 13 की, दूल्हा मिला 18 का