Jind News : विश्व नर्सिंग दिवस पर नर्सों ने केक काट कर मनाई खुशी

0
84
Jind News : विश्व नर्सिंग दिवस पर नर्सों ने केक काट कर मनाई खुशी
कार्यक्रम के दौरान केक काटते हुए हुए नागरिक अस्पताल की नर्स।
  • नर्स मरीजों की देखरेख ही नहीं करती बल्कि डॉक्टर और मरीजों के बीच  कड़ी का काम करती है : शारदा

(Jind News) जींद। नागरिक अस्पताल में सोमवार को विश्व नर्सिग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधान शारदा ने की। जबकि कार्यक्रम में  शर्मिला, प्रोमिला, ऊषा, पूजा, अन्नू, राजबाला, राजवंती, बाला, मधु, प्रदीप, अंजू, रेखा, पूनम, कविता, सुनील सिंधू, अंकित, संदीप, प्रदीप मौजूद रहे।

नर्सिंग आफिसर प्रधान शारदा ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व नर्सिंग दिवस मनाने की शुरूआत 12 मई वर्ष 1974 को हुई थी। 12 मई के दिन प्रख्यात नर्स फ लोरेेंस नाइटिंगल का जन्म हुआ था। उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए इस दिन को विश्व नर्सिग दिवस मनाने को चुना गया था।

जितना योगदान डॉक्टर का होता है उतना ही नर्सेस का भी

प्रधान शारदा ने सभी नर्सिग स्टाफ को विश्व नर्सिग दिवस की बधाई देते हुए समाज के प्रति सजग रहकर ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमारी सेहत को सुनिश्चित करने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है उतना ही नर्सेस का भी है। नर्सिंग प्रोफेशन को सम्मान देने के लिए और नर्सेस के काम की सराहना करते हुए हर साल 12 मई के दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।

एक नर्स मरीजों की देखरेख ही नहीं करती बल्कि डॉक्टर और मरीजों के बीच की एक मजबूत कड़ी का भी काम करती है। अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों की दवाइयों और खानपान का ध्यान रखने के लिए नर्सेस को कहते हैं और वे इस काम को पूरे प्रोफेशनलिस्म के साथ करती हैं। साथ ही मरीजों की भावनाओं का भी ध्यान रखती हैं।

नर्सों के इसी योगदान की सराहना करना इस दिन का मकसद है। यह भी कोशिश की जाती है कि नई पीढ़ी को भी इस प्रोफेशन के बारे में बताया जा सके और इससे जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान नर्र्सिंग स्टाफ ने कर्मियों के साथ मिलकर केक भी काटा।

यह भी पढ़ें : Jind News : अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा कर पलटी, दो की मौत, तीन गंभीर