Jind News : स्तनपान कक्ष स्थापित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

0
83
Jind News : स्तनपान कक्ष स्थापित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
वीसी को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए एनएसयूआई सदस्य।

Jind News, आज समाज , जींद। एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रामपाल सैनी को विश्वविद्यालय परिसर में स्तनपान कक्ष, मातृत्व कक्ष की स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एनएसयूआई सीआरएसयू के अध्यक्ष जयदीप सिंधु ने किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पढऩे वाली तथा कार्यरत कई छात्राएं एवं कर्मचारी मातृत्व अवस्था में होती हैं। जिनके लिए स्तनपान हेतु सुरक्षित, स्वच्छ और निजतायुक्त स्थान उपलब्ध होना अत्यंत आवश्यक है।

माताओं को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा 

वर्तमान में ऐसे किसी कक्ष की अनुपस्थिति के कारण माताओं को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है। जयदीप सिंधु ने कहा कि यह सुविधा केवल छात्राओं ही नही बल्कि विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों और बाहर से आने वाली अभ्यर्थियों, माताओं के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने मांग की कि विश्वविद्यालय मुख्य भवन या किसी केंद्रीय स्थान पर सुविधायुक्त स्तनपान कक्ष तुरंत स्थापित किया जाए।

कक्ष में आवश्यक सुविधाएं जैसे आरामदायक बैठक, स्वच्छता,  पानी तथा गोपनीयता सुनिश्चित की जाए। विश्वविद्यालय में आने वाली बाहरी छात्राओं, महिलाओं के लिए भी इस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर मनजीत खोखरी, आशीष मलिक, सोनू, सचिन, रविंद्र, प्रवेश लाठर, अंकित, प्रिंस मान समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढे : Jind News : सफीदों में मेडिकल स्टोर को किया सील