- दो से पांच बजे तक आयोजित होगी नीट परीक्षा
- जिला में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्र, 2594 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
(Jind News) जींद। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट 2025 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा रविवार को पांच परीक्षा केंद्रों पर होगा। इनमें 2594 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोपहर दो से पांच बजे तक होने वाली परीक्षा पेन व पेपर मोड में होगी। पांचों परीक्षा केंद्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं जबकि एडीसी विवेक आर्य को पूरे जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जो परीक्षा संबंधी समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, बुनियादी सुविधाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है। नीट 2025 परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को 11 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्या
1. चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय 720
2. राजकीय महाविद्यालय 600
3. राजकीय महिला महाविद्यालय 480
4. राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल 552
5. राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल 242
परीक्षा होगी तीसरी आंख की नजर में
परीक्षा केंद्रों पर कैमरा निगरानी व्यवस्था, कंट्रोल रूम की स्थापना और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थी को बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा और मोबाइल फोन का प्रवेश पूरी तरह से निषेध होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों और इनविजीलेटर के लिए मोबाइल फोन की अनुमति नही होगी।
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सेंटरों की सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन तथा गोपनीय परीक्षा सामग्री के एस्कॉर्ट की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी गई है। शनिवार को परीक्षा केन्द्रों पर सैनीटाइजेशन जांच की गई। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि नीट परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा सामग्री को केंद्रों तक ले जाने व वापस सुरक्षित पहुंचाने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की व्यवस्था कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
यह भी पढ़ें : Jind News : 24 घंटे बाद शव उठाने को राजी हुए परिजन