Jind News : छुट्टी के बावजूद भी खुली आईटीआई, 56 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

0
79
Jind News : छुट्टी के बावजूद भी खुली आईटीआई, 56 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला
आईटीआई में दाखिला लेने आए छात्र।
  • प्रथम चरण में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या 91 पहुंची
  • राजकीय आईटीआई जींद में कुल 944 सीटें, प्रथम मेरिट सूची में 666 का चयन

(Jind News) जींद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिला प्रक्रिया जारी है। संस्थान द्वारा दाखिले की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से अवकाश के दिनों में भी संस्थान खोला गया है। इसी कड़ी में शनिवार को जबकि संस्थान में सामान्यत: अवकाश रहता है, 56 विद्यार्थियों ने अपने भविष्य को आकार देने के लिए दाखिला लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने बताया कि प्रथम मेरिट सूची के आधार पर दाखिले की अंतिम तिथि आठ जुलाई निर्धारित की गई है।

इसके चलते अवकाश के दिन भी छात्रों की सुविधा हेतु संस्थान को खुला रखा गया ताकि कोई भी पात्र छात्र दाखिला प्रक्रिया से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि शनिवार को 56 छात्रों ने विभिन्न ट्रेडों में दाखिला लिया। जिससे अब तक प्रथम चरण में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या 91 तक पहुंच चुकी है।

राजकीय आईटीआई जींद में कुल 944 सीटें, प्रथम मेरिट सूची में 666 का चयन

गौरतलब है कि राजकीय आईटीआई जींद में कुल 944 सीटों पर दाखिले किए जाने हैं। प्रथम मेरिट सूची में 666 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इनमें से अभी तक 91 विद्यार्थियों ने दाखिला प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है। नौ जुलाई तक चयनित अभ्यर्थी अपनी फीस जमा कर सकते हैं। संस्थान में इस वर्ष 26 ट्रेडों में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। जिनमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर,  वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, वायरमैन, ड्रेस मेकिंग इत्यादि ट्रेड शामिल हैं।

छात्रों में इन ट्रेडों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दाखिला प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली का उपयोग किया गया है। संस्थान की ओर से लगातार विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को मोबाइल व अन्य माध्यमों से समय-समय पर जानकारी भी भेजी जा रही है ताकि किसी भी छात्र को दाखिले में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

विद्यार्थियों से अपील की कि वे अंतिम तिथि से पहले दाखिला सुनिश्चित करें

प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की कि वे अंतिम तिथि से पहले दाखिला सुनिश्चित करें और निर्धारित तिथि तक फीस जमा करना न भूलें। उन्होंने बताया कि संस्थान न केवल तकनीकी शिक्षा प्रदान करता है बल्कि प्लेसमेंट और इंडस्ट्री से जुड़े अवसरों में भी छात्रों का मार्गदर्शन करता है। आईटीआई जींद का उद्देश्य युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

यह भी पढ़े : Toll Tax Big Update : नेशनल हाईवे टैक्स में कटौती का हुआ ऐलान, लोगो को बड़ी राहत