(Jind News) जींद। पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने इनेलो नेता अभय सिंह और जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला के बीच पूर्व सीएम ओपी चौटाला के फोटो को लेकर शुरू हुई रार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। रणजीत चौटाला ने कहा कि इतने बड़े परिवार के बच्चों को ऐसा नहीं करना चाहिए। पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला उनके बड़े भाई थे।
उनकी फोटो को लेकर अब अभय चौटाला और अजय चौटाला के बीच जिस तरह की बयानबाजी हुई है और चौधरी देवीलाल के परिवार के बच्चों ने आपस में जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उसे सुनकर ही उन्हें बहुत दुख हुआ। इस तरह की बयानबाजी नही होनी चाहिए थी।
समय सबसे बलवान, समय कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता : रणजीत चौटाला
रणजीत चौटाला किसके पक्ष में है के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह परिपक्व हैं, वह इस तरह का कोई बयान नहीं देंगे। दुष्यंत चौटाला 25 साल की उम्र में लोकसभा सांसद बने और उसके बाद डिप्टी सीएम बने, इसके उसके पीछे भी चौधरी देवीलाल की राजनीतिक विरासत की अहम भूमिका थी। जब रणजीत चौटाला से यह पूछा गया कि क्या चौधरी देवीलाल का परिवार अपनी पुरानी राजनीतिक धाक फिर हासिल कर पाएगा तो उनका कहना था कि समय सबसे बलवान है। समय कब बदल जाएए कहा नहीं जा सकता।
पंजाब द्वारा भाखड़ा डैम से हरियाणा के हिस्से का पानी रोके जाने के मुद्दे पर रणजीत चौटाला ने कहा कि यह हर लिहाज से गलत है। सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के हक में फैसला दे चुका है। दरिया पूरे देश के होते हैं, किसी प्रदेश के नहीं। केंद्र को भी इसमें दखल देना चाहिए था।
बिजली में हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बना
चौटाला ने कहा कि वह निर्दलीय विधायक बनने के बाद पांच साल प्रदेश के बिजली मंत्री रहे। बिजली में हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बना। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में उन्हें हिसार से टिकट दिया लेकिन तीन महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसका कारण बीजेपी को ही पता है। जहां तक उनकी अगली राजनीतिक मंजिल का सवाल है तो वह जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेंगे। कार्यकर्ताओं से सलाह करने के बाद फैसला करेंगे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम में वर्षा से पूर्व तैयारियों की समीक्षा हेतु केंद्रीय मंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक