- जींद पहुंचने पर गरिमा का हुआ भव्य स्वागत
(Jind News) जींद। यूथ वुमेन एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन कोलंबो (श्रीलंका) में किया गया। जिसमें जींद की बेटी गरिमा सहरावत ने सिल्वर मेडल जीत कर पूरे देश का नाम रोशन किया। मेडल जीत कर जींद पहुंचने पर गरिमा सहरावत का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जयति-जयति हिंदू महान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अतुल चौहान ने गरिमा सहरावत का फूलमालाओं से स्वागत किया तथा बॉक्सिंग कोच आशीष अहलावत व उनके माता-पिता को बधाई दी।
पूरे देश व प्रदेश के लिए गर्व की बात
अतुल चौहान ने बताया कि गरिमा सहरावत ने 10 मई से 24 मई तक कोलंबो में चली 63 किलोग्राम भार वर्ग की यूथ वुमेन एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया। जोकि पूरे देश व प्रदेश के लिए गर्व की बात है। गरिमा एक मध्यम परिवार से आती है और वो निरंतर अपने कोच व माता-पिता के अथक प्रयासों से इस मुकाम तक पहुंची है जोकि काबिलेतारिफ है।
कोच आशीष अहलावत ने बताया कि गरिमा सहरावत ने एक दिन भी प्रैक्टिस को मिस नही किया व निरंतर अपनी मेहनत करती थी। प्रतिदिन उसके पिता गरिमा को सफीदों से छोड़ कर जाते व लेने आते थे। गरिमा के पिता ने अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गरिमा अपनी मेहनत के दम पर ओलम्पिक में गोल्ड मेडल लाकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करेगी।
यह भी पढ़े : Jind News : आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया का शेडयूल जारी