Jind News : एक्सपीरियंशियल लर्निंग ट्रेनिंग का समापन

0
121
Jind News : एक्सपीरियंशियल लर्निंग ट्रेनिंग का समापन
कार्यशाला में शिक्षण गतिविधि करते हुए अध्यापक। 
  • दो दिन चली ट्रेनिंग में अध्यापकों ने सीखे अध्यापन के नए तरीके

(Jind News) जींद। दालमवाला पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में सीबीएसई द्वारा एक्सपीरियंशियल लर्निंग ट्रेनिंग का रविवार को समापन हुआ। दो दिन चली ट्रेनिंग में जींद के आसपास के कई जिलों करनाल, रोहतक,  भिवानी, सफीदों आदि के अध्यापकों ने अपनी भागीदारी की। गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा इस प्रकार के ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जा रहे हैं।

अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से प्रभावशाली अध्यापन के बारे में बताया

दूसरे दिन भी आर्यन इंटरनेशनल स्कूल कैथल की प्राचार्या सपना सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल यमुनानगर से रिसोर्स पर्सन कपिल शर्मा ने अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से प्रभावशाली अध्यापन के बारे में बताया। अलग-अलग गतिविधियों मुख्य रूप से मॉडल्स बनाने, भूतकाल, भविष्यत काल और वर्तमान काल के अनुसार गायन गतिविधि, मल्टीटास्किंग गतिविधि आदि का आयोजन किया गया। जिसमें सभी मौजूदा अध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

अतं में सभी अध्यापकों से ट्रेनिंग से संबंधित फीडबैक भी लिया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा रिसोर्स पर्सन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक मोहित दालमवाला एवं स्कूल प्राचार्या संगीता शर्मा ने कहा कि अपने अध्यापन को इसी तरह से और प्रभावशाली बनाएं ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।

यह भी पढ़ें : Jind News : 39वां विशाल भगवती जागरण 29 मार्च को