Jind News : किनाना के सीआरपीएफ जवान का बीमारी से निधन, सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

0
69
Jind News : किनाना के सीआरपीएफ जवान का बीमारी से निधन, सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
सीआरपीएफ जवान मुकेश राणा
  • रक्षाबंधन पर आने और मां के घुटने का आप्रेशन करवाने की कही थी बात
  • बड़े बेटे ने दी मुखाग्रि, हर ग्रामीण की आंखें थी नम

(Jind News) जींद। गांव किनाना के सीआरपीएफ जवान मुकेश राणा का शुक्रवार रात को बीमारी से निधन हो गया। मुकेश राणा चंडीगढ़ के मोहाली के अस्पताल में पिछले कई दिनों से उपचाराधीन थे। गांव में शनिवार को उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मातमी धुन बजाई गई और प्रशासनिक अधिकारियों ने सलामी दी। बीमार होने से कुछ दिन पहले ही मुकेश ने मां से फोन पर बात कर कहा था कि रक्षाबंधन पर आएगा और घुटने का ऑपरेशन करवाने की बात कही थी।

किनाना गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश राणा साल 2017 में केंद्रीय रीजर्व पुलिस फोर्स में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। मुकेश राणा को पिछले दिनों गंभीर बीमारी के चलते चंडीगढ़ के मोहाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पाया और शुक्रवार देर रात को उनका निधन हो गया। सुबह उनका पार्थिव शरीर पहले आर्मी कैंट उसके बाद गांव में लाया गया। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीआरपीएफ के जवान, अधिकारी के अलावा जींद सदर थाना, जुलाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

मुकेश आठ साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था

मुकेश के पिता जयपाल राणा ने बताया कि मुकेश आठ साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। फिलहाल वह कांस्टेबल के रैंक पर था और सेना की गाड़ी चलाता था। मुकेश को दो बच्चे हैं। गत 22 जून को अचानक से मुकेश राणा को पैरालिसिस अटैक हो गया था। इसके बाद सिर की नस फट गई। इसके बाद उन्हें मोहाली के सीआरपीएफ अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया। 22 जून के बाद से ही वो लगातार वेंटिलेटर पर चल रहे थे।

उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ था। शुक्रवार देर रात को अस्पताल में मुकेश ने अंतिम सांस ली। इस मौके पर डीएसपी जितेंद्र राणा, जींद सदर थाना, जुलाना पुलिस भी पहुंची। सीआरपीएफ के अधिकारी ने मुकेश के बड़े भाई को तिरंगा सौंपा। मुकेश के पिता जयपाल राणा ने बताया कि मुकेश ने 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक की थी। इसके बाद वह सीआरपीएफ में भर्ती हुए।

पत्नी शीतल अंबाला डाक विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात

पिंजौर में ट्रेनिंग के बाद उनकी ड्यूटी मध्य प्रदेश में लगी। इसके बाद उनका ट्रांसफर दिल्ली हुआ। दिल्ली से उन्हें पिंजौर भेजा गया। उनकी पत्नी शीतल अंबाला डाक विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। मुकेश के दो बेटे हैं।

जिनमें बड़ा बेटा नौ और छोटा चार साल का है। उनके बड़े भाई राकेश दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। गांव के सरपंच राजकुमार आर्य ने बताया कि मुकेश मिलनसार व्यक्ति थे। वह जब भी गांव आते थे तो बड़े बुजुर्गों से जरूर मुलाकात करते थे।

यह भी पढ़े : LIC new Plan : LIC ने लॉन्च किए बीमा सुरक्षा और आकर्षक रिटर्न के साथ दो नए प्लान