Jind News : पांच पिस्तौल तथा दस जिंदा कारतूस के साथ बदमाश काबू

0
68
Jind News : पांच पिस्तौल तथा दस जिंदा कारतूस के साथ बदमाश काबू
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
  • आरोपित पर दर्ज हैं हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामले
  • किसी वारदात को अजांम देने की फिराक में था आरोपित ,पूछताछ जारी

Jind News,आज समाज, जींद। गांव फतेहगढ़ के निकट डिटेक्टिव स्टाफ ने एक बदमाश को हथियारों की खेप के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पांच पिस्तौल तथा दस जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपित पर हत्या, जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामले दर्ज हंै। जुलाना थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव फतेहगढ़ निवासी कुलदीप अवैध असलहा के साथ गांव के निकट खड़ा हुआ है।

शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज

जो किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ ने कुलदीप को काबू कर लिया। पुलिस ने जब आरोपित की तलाशी ली तो उसके कब्जे से पांच पिस्तौल तथा दस कारतूस बरामद हुए। जुलाना थाना पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित कुलदीप के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत बीस अपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस आरोपित से बरामद हथियारों की खेप के बारे में पूछताछ कर रही है कि आखिर इतनी मात्रा में अवैध असलहा को साथ रखने के पीछे मंशा क्या थी। आरोपित इतना असलहा कहां से लेकर आया। आरोपित के साथ कौन-कौन लोग मिलकर काम कर रहे थे।आरोपित पर कई अपराधिक मामले दर्ज हंै। जिसको लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपित के पास इतना अवैध असलहा कहां से आया, इसके पीछे उद्देश्य क्या था। तमाम पहलुओं की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढे : Jind News : मकान में लगी आग, घर का सारा सामान जलकर हुआ राख