Jind News : स्कूलों में बच्चों को दी जा रही गुणवत्तापूरक शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं की करें जांच : ढांडा

0
99
Jind News : स्कूलों में बच्चों को दी जा रही गुणवत्तापूरक शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं की करें जांच : ढांडा
शिकायतें सुनते हुए शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा।
  • उच्च अधिकारी प्रतिमाह कम से कम चार स्कूलों का करें निरीक्षण
  • परिवेदना समिति  की बैठक में रखी 18 शिकायतों में से चार का किया गया मौके पर समाधान

(Jind News) जींद। डीआरडीए सभागार में सोमवार को जिला परिवेदना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने की। बैठक में कुल 18 शिकायतें रखी गई। जिसमें चार का निपटान हुआ ओर 14 को अगली बैठक के लिए रखा गया। इन शिकायतों में बहुत पुराने-पुराने मामले हैं तथा लंबे समय से विवाद चल हुए हैं। इसलिए उनमें जांच के लिए समय लगता है।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेशभर के स्कूलों में हर जिला में डीसी, एसपी, एसडीएम तथा डीएसपी को हर महीने राउंड लेने के लिए बोला गया है। जिससे स्कूलों की मूलभूत समस्याओं का पता चल सके तथा शिक्षा का स्ट्रक्चर गति पकड़े। चाहे ढांचागत समस्या हो या जिस भी तरह की समस्या हो उसका पता चल कर उसे तुरंत प्रभाव से दूर करवाया जाएगा।

सभी स्कूलों में किताबें समय पर भेज दी गई

समय पर स्कूलों में किताबों के न भेजने के संबंध में पूछे गए सवाल पर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सभी स्कूलों में किताबें समय पर भेज दी गई हैं। इसके अलावा अन्य जो भी कार्य समय पर होना है, वह सब समय पर हो रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में हटाए गए कर्मचारियों के संबंध में सवाल पूछने पर बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम एक वर्ष के लिए नियुक्ति देता है। उनको हटाया नही गया है। उनका समय समाप्त हो गया है। प्रदेशभर में अबकी बार स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़़ी है तथा अभीतक तो दाखिले शुरू हैं।

स्कूलों में बच्चों को दी जा रही गुणवत्तापूरक शिक्षा व मूलभूत सुविधाओं की करें जांच : ढांडा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि जिला के सभी उच्च अधिकारी प्रतिमाह कम से कम चार स्कूलों का निरीक्षण कर वहां बच्चों को दी जा रही गुणवत्तापूरक शिक्षा एवं उनकी मूलभूत सुविधाओं की जांच करें। अगर किसी स्कूल में कोई कमी आंकी जाती है तो उसको पूरा करवाएं ताकि शिक्षा स्तर और अधिक मजबूत हो सके।

इस अवसर पर उचाना के विधायक देवेंद्र अत्री, बीजेपी के जिला प्रधान तेजेन्द्र ढूल, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंहए, डीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इन चार शिकायतों का हुआ निपटान

परिवेदना समिति की बैठक में गांव उझाना की नीलम ने श्रम विभाग में मजदूरी कॉपी बनवाने को लेकर, कलोदा कलां के कुलदीप सिंह ने फसल के पैसे की अदायगी करवाने बारे, उचाना कलां के जगबीर ने गली में से अवैध अतिक्रमण हटाने तथा बरवाला के प्रवीण कुमार ने निराश्रित महिला पेंशन को लेकर शिकायत दी थी। इन सभी चारों शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

बैंक अधिकारियों पर गरजे शिक्षा मंत्री

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने योजना का लाभ ने देने पर बैंक अधिकारियों की फजीहत करते हुए कहा कि पीडि़त को पूरा प्लान बना कर लपेटा है। जो भी गरीब की भावना से खेला है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराओ। आत्महत्या के मामले मे जांच से परिजनों के संतुष्ट न होने पर शहर थाना प्रभारी की तरफ आंखें भी तरेरी। वहीं तीसरे धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को आदेश दिए कि सभी कार्य छोड़ कर आरोपित को खींच कर लाओ।

शिक्षा विभाग के खिलाफ शिकायत पर एसओ को लेकर कहा कि माफी का कोई खाना नही है। एक सप्ताह में करें फैसला। वहीं राम कालोनी निवासी रोहताश ने अपनी बेटी कविता के नाम से भैंसों के लिए आईडीबीआई बैंक से लौन लिया था। एक किश्त बैंक ने दे दी। जिसको पीडि़ता ने अदा भी कर दिया।

एलडीएम ने बैंक की गलती को माना

दूसरी किश्त में मैनेजर ने आनाकानी करते हुए देने से मना कर दिया और उसे सब्सिीडी भी नही मिली। एलडीएम ने बैंक की गलती को माना। जिस पर मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि पूरा प्लान बना कर गरीब को लपेटा गया है। योजना किस लिए बनी है। भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। जो भी जिम्मेवार है, उसके खिलाफ जांच करके एफआईआर दर्ज कराओ। मामला अगली मीटिंग  तक पेंडिंग रखने केे आदेश दिए।

उधर, शिवपुरी कालोनी निवासी काजल के पति द्वारा फाइनेंसरों के दबाव आत्महत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस जांच पर ही सवाल खड़े कर दिए। आठ लोगों में से पुलिस ने केवल दो को गिरफ्तार कर छह को क्लीन चिट दे दी। शहर थाना प्रभारी के रवैये पर भी उंगली उठाई। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शहर थाना प्रभारी मनीष को बुला कर उसकी तरफ आंखें तरेरी और मामले की जांच एएसपी से दोबारा करवाने के आदेश दिए। जिसके साथ दो अधिव्यक्ताओं को भी जांच मे लगाया है।

यह भी पढ़ें : Jind News : विश्व नर्सिंग दिवस पर नर्सों ने केक काट कर मनाई खुशी