Janmashtami Festival : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां हुई तेज

0
87
Janmashtami Festival : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां हुई तेज
जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर जुटा मंदिर आयोजक।
  • 35 फुट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला रहेेंगे आकर्षण का केंद्र

Janmashtami Festival (आज समाज) फरीदाबाद। सिद्धपीठ हनुमान मंदिर सनातन धर्म महावीर दल, मार्किट नंबर 1 में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों तेजी से शुरु हो गई है। मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया सहित अन्य कमेटी सदस्यों ने एक बैठक करके मंदिर में साज सज्जा व मनमोहक झांकियों बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर डॉ. राजेश भाटिया ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हर वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है और मंदिर प्रांगण में साज सज्जा को लेकर तैयारियों शुरु हो गई है और दूर दराज से कलाकार यहां आकर अपनी कला को अंतिम रूप देने में जुटे है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्रबंध

इस बार मंदिर में 35 फुट की तलवार, शेषनाग और कृष्ण भगवान का झूला आकर्षण का केंद्र रहेंगे, इसके अलावा भगवान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी मंदिर कमेटी विशेष कार्य कर रही है, उनका यही प्रयास है कि जब श्रद्धालु भक्ति भाव से मंदिर में आए तो उसे यहां कोई असुविधा न हो।

वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में टॉफी व सीटी दी जाएगी। इस दौरान डॉ भाटिया ने जन्माष्टमी को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपीं। इस अवसर पर राकेश खन्ना, सचिन भाटिया, अमित नरूला, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, खेम बजाज, मन्नू भाटिया, आशीष अरोड़ा, आशीष भाटिया, रमन तिवारी, पंकज अरोड़ा (पनकी), आयुष कुमार तिवारी व् अन्य सदस्य शामिल रहे।

यह भी पढ़े : Faridabad News : बिना चीरे के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन