Jammu Police Terror Activities, आज समाज ,जम्मू : जम्मू पुलिस ने एक 19 साल के लड़के को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। संदिग्ध जम्मू के रियासी का रहने वाला है, जो बठिंडी इलाके में रह रहा था, जहां से उसे पुलिस ने पकड़ा था।
डिजिटल डिवाइस किये गए ज़ब्त
शुरुआती जांच में पता चला कि वह ऑनलाइन कट्टरपंथी बना था और कथित तौर पर आतंकी गतिविधि करने की योजना बना रहा था। यह भी पता चला है कि वह पाकिस्तान और दूसरे देशों में मौजूद हैंडलर्स के साथ मोबाइल फोन पर संपर्क में था। उसके डिजिटल डिवाइस फोरेंसिक जांच के लिए ज़ब्त कर लिए गए हैं, जबकि अभी पूछताछ चल रही है।
उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 113(3) (आतंकवादी गतिविधि) के तहत बहू फोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज एक FIR के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए युवक से डिटेल में पूछताछ की जा रही है और उसकी संलिप्तता का पता लगाने और संदिग्ध आतंकी साज़िश से जुड़े किसी भी साथी की पहचान करने के लिए पूरी जाँच चल रही है।
ये भी पढ़ें : J&K Medical College : BJP ने की 42 मुस्लिम स्टूडेंट्स का एडमिशन रद्द करने की मांग


