5 किलो हेरोइन सहित चार नशा तस्कर किए गिरफ्तार
Amritsar Crime News(आज समाज), अमृतसर : अमृतसर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) टीम ने पाकिस्तान के साथ संबंधों वाले एक नशा तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश किया और इसके चार गुर्गों को 5 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान रेशम सिंह, गुरपिन्दर सिंह दोनों निवासी धनोए कलां (अमृतसर), रूपप्रीत सिंह और शुभकर मनजीत सिंह दोनों निवासी सहिनेवाली (अमृतसर) के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पुलिस टीमों ने 5 किलो हेरोइन बरामद करने के अलावा उनकी महिंदरा थार ( पीबी- ऐफसी- 7002) और हीरो स्पलेंडर बाइक ( पीबी- डीवी- 6761) को भी जब्त किया है, जिनका प्रयोग खेपों को लाने- लेजाने के लिए किया जाता था।
पाकिस्तानी नशा तस्कर के सीधे संपर्क में थे आरोपी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम पाकिस्तान स्थित तस्कर काका, जोकि पाकिस्तान के दयाल का रहने वाला है, के निदेर्शों अधीन काम कर रहे थे। जिक्रयोग्य है तस्कर काका सरहद पार से नशीले पदार्थों की खेप फेंकने के लिए ड्रोन का प्रयोग करता था। उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिम नशीले पदार्थों की खेपें राज्य में आगे अन्य नशा कारोबारियों तक पहुंचाते थे।
पुलिस को इस तरह मिली कामयाबी
डीजीपी ने आॅपरेशन सम्बन्धी विवरण सांझे करते हुये कहा कि काउन्टर इंटेलिजेंस, अमृतसर की टीमों को अमृतसर के गांव धनोए कलां के नजदीक पड़ते भारत- पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र के नजदीक कुछ व्यक्तियों की तरफ से नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करने के बारे पुख़्ता सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने अटारी से पुल कंजरी रोड, अमृतसर की ओर जाते हुये चार व्यक्तियों को रोक कर तब काबू कर लिया, जब वह अपने वाहनों पर खेप पहुँचाने जा रहे थे और उनके कब्जे में से हेरोइन की खेप भी बरामद की। उन्होंने बताया कि इस मामले में नेटवर्क के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : क्या सुलझने के करीब है एसवाईएल मुद्दा