Punjab News : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर खुफिया एजेंसियों की नजर

0
91
Punjab News : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर खुफिया एजेंसियों की नजर
Punjab News : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर खुफिया एजेंसियों की नजर

पंजाब से भी पकड़े जा चुके है जासूसी करने के आरोप में कई लोग

पुलिस द्वारा जासूसी करने वाले लोगों के पांच साल पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे

Punjab News (रोहित रोहिला), चंडीगढ़। अब देश के साथ गद्दारी करने वालों की खैर नहीं। पंजाब में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के नेटवर्क को देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों ने प्रदेश पर निगरानी भी बढ़ा दी है। एजेंसियों के इनपुट पर पंजाब पुलिस और उनकी खुफिया एजेंसियां लगातार जासूसों की धरपकड़ में लगी हैं। अभी तक पंजाब से गिरफ्तार जासूसों के साथ उनके ज्यादा संपर्क में रहने वाले लोगों के सभी तरह के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खुफिया विभाग राज्य साइबर पुलिस की मदद से खंगाल रहा है।

जासूसों के सहयोगियों की भी पुलिस को तलाश

इसी से पुलिस एक-एक करके जासूसों के दूसरे संदिग्ध सहयोगियों की तलाश में लगी है। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस लगातार केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। एजेंसियों द्वारा मिलने वाले इनपुट के आधार पर एक्शन भी जारी है। इसके अतिरिक्त पंजाब पुलिस की जांच में मिलने वाली गोपनीय जानकारियां भी केंद्रीय एजेंसियों तक भेजी जा रही है। इन जासूसों के हरियाणा सहित दूसरे राज्यों से भी संपर्क सामने आ रहे हैं। फिलहाल वह इसकी जांच कर रहे हैं और जल्द ही इन सभी मामलों में महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में पुलिस

ऐसे लोगों पर नजर रखने के लए पंजाब पुलस हाईटेक तरीकों का भी इस्तेमाल कर रही है। जिसमें ऐसे लोगों के सोशल मीडिया के आंकउट्स भी खंगाले जा रहे है।पुलिस विभाग की टीमें ऐसे संदिग्ध लोगों पर अपनी नजर बनाए रखे हुए है। इसके साथ पंजाब पुलिस के अधिकारी केंद्रीय एजेंसियों के भी संपर्क में लगातार बने हुए है। ताकि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से अगर कोई इनपुट मिलने की सूरत में जासूसी करने वाले को तुंरत दबोचा जा सकें। क्योंकि सुरक्षा एजेंसी आपरेशन सिंदूर के बाद पूरी तरह से एक्टिव हो गई है।

पंजाब में चार जासूस पकड़े जा चुके

बठिंडा आर्मी कैंट से गिरफ्तार उत्तराखंड निवासी रकीब दर्जी का काम करता था। खुफिया विभाग रकीब के उत्तराखंड से आकर बठिंडा में काम शुरू करने पर भी जांच कर रहा है। इसी तरह मालेरकोटला पुलिस ने महिला गजाला और यामीन मोहम्मद को पकड़ा था। गुजाला दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अफसर के संपर्क में आने के बाद पाकिस्तान भी गई थी। इसके पास से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और बैंक बैलेंस का ट्रांसजेक्शन रिकार्ड भी पुलिस को मिला है। इसी तरह, बिहार निवासी मोहम्मद मुर्तजा अली को दबोचा गया, जो एप के जरिये भारत में होने वाली आंतरिक गतिविधियों और न्यूज चैनलों में चलने वाली जानकारियों को आईएसआई तक पहुंचाया करता था।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather News : पंजाब में आज और कल जारी रहेगा गर्मी का दौर