Indian football team announced for FIFA World Cup qualifiers: फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर मुकाबले के लिए भारतीय फुटबॉल टीम की घोषणा

0
264

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने फीफा विश्व कप क्वॉलिफायर मुकाबले के लिए सोमवार को 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। कतर में होने वाले 2022 फीफा विश्व कप एशियाई क्वॉलिफायर और एएफसी एशियन कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम को ओमान, एशियाई चैंपियन कतर, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है। चुने गए सभी 35 खिलाड़ी 19 अगस्त को गोवा में कैम्प में पहुंचेंगे और अगले दिन से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। विश्व कप क्वॉलिफायर में भारत को अपना पहला मुकाबला पांच सितंबर को गुवाहाटी में ओमान के साथ और 10 सितंबर को ढाका में कतर के साथ खेलना है।