Indian Armed Press Conference: आपरेशन सिंदूर का मकसद पहलगाम हमले के पीड़ितों को इंसाफ दिलाना : सेना

0
105
Indian Armed Press Conference
Indian Armed Press Conference: आपरेशन सिंदूर का मकसद पहलगाम हमले के पीड़ितों को इंसाफ दिलाना : सेना
  • 9 आतंकवादी शिविर निशाना बनाकर नष्ट कर दिए गए
  • पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 5 कैंप नष्ट किए

India Army Operation Sindoor Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के नाम से किए गए हमलों के बाद सरकार और सेना ने प्रेस कांफ्रेंस कर कार्रवाई की पूरी जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह बुधवार नई दिल्ली में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद थे।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि भारत पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए तैयार है। इस बीच, कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को रात 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) चलाया गया था। इस दौरान पाकिस्तान में किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।

कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि एलओसी से 30 किलोमीटर दूर स्थित गुलपुर आतंकी शिविर कोटली और लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे पर हमला किया गया और 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया। कर्नल सोफिया के मुताबिक यह शिविर राजौरी-पुंछ क्षेत्र में सक्रिय था और 20 अप्रैल, 2023 को पुंछ में हुए हमले और 9 जून, 2024 को तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों को इसी शिविर में प्रशिक्षित किया गया था। उन्होंने मुंद्रिके और पाकिस्तान तथा पीओके में स्थित अन्य आतंकवादी शिविरों पर किए गए कई हमलों को दर्शाते वीडियो भी प्रस्तुत किए।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने  ब्रीफिंग के दौरान बताया कि किस तरह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हमला कर 26 भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि भारत ने कई कूटनीतिक कदम उठाए, लेकिन पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गुमराह करता रहा। विक्रम मिस्री  ने कहा कि पहलगाम हमला बर्बर था और यह जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को समाप्त करने का स्पष्ट प्रयास था।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: शुभम द्विवेदी की पत्नी ने जवाबी कार्रवाई के लिए पीएम मोदी और सेना को धन्यवाद दिया