अनिल सोनी को पार्षद पद पर मनोनित करने पर किया स्वागत
पंकज सोनी, भिवानी :
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भाजपा लाइन के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति की सेवाओं की कद्र करती है। भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष अनिल सोनी ने पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया। लाइन के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को योजनाओं का फायदा दिलाया। जिसके बदले में अनिल सोनी को नगरपरिषद के मनोनित पार्षद के रुप में नियुक्ति देकर इनाम दिया है। अनिल सोनी ने नगरमंडल अध्यक्ष के पद पर रहते हुए अनेक समाज हित में कार्य किए और अब नगरपरिषद में बतौर पार्षद के पद पर रहकर जनता की समस्याओं का हल निकलवाकर जनता को अनेक सुविधाएं दिलाएंगे। चूंकि अनिल सोनीका जुडाव हर तबके में है। इससे पहले विधायक श्री सर्राफ के आवास पर नवमनोनित पार्षद अनिल सोनी के पहुंचने पर उनका फूलों की मालाओं से सम्मान किया । अपनी नियुक्ति पर पार्षद अनिल सोनी ने कहा कि जो उनको जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे । अब शहर की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानेंगे और उन समस्याओं का निराकरण करवाएंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर सीएम मनोहर लाल के अलावा शीर्ष नेता, विधायक घनश्याम सर्राफ, जिला अध्यक्ष शंकर धूपड, महामंत्री हर्षवर्धन मान, ब्रजपाल सिंह तंवर,ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरज सैनी, पार्षद मुकेश रहेजा, जिला उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सत्यनारायण गुर्जर के अलावा अनेग गणमान्य लोग मौजूद थे ।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        

