Punjab-Haryana High Court News: हरियाणा में बिजली निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के सस्पेंशन आदेश को हाईकोर्ट ने किया रद्द

0
140
Punjab-Haryana High Court News: हरियाणा में बिजली निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के सस्पेंशन आदेश को हाईकोर्ट ने किया रद्द
Punjab-Haryana High Court News: हरियाणा में बिजली निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के सस्पेंशन आदेश को हाईकोर्ट ने किया रद्द

मंत्री महिपाल ढांडा का फोन नहीं उठाने पर बिजली मंत्री अनिल विज ने एसई हरि दत्त को किया था सस्पेंड
Punjab-Haryana High Court News (आज मसाज) चंडीगढ़: हरियाणा में बिजली मंत्री अनिल विज द्वारा सस्पेंड किए गए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (एसई) हरि दत्त को हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया है। बिजली मंत्री के सस्पेंशन आदेश को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है।

सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (एसई) हरि दत्त को बिजली मंत्री अनिल विज ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का फोन नहीं उठाने पर सस्पेंड किया था। इसके बाद एसई हरि दत्त ने हाईकोर्ट की शरण ली। इस पर हाईकोर्ट ने यह कहते हुए दलीलों को खारिज कर दिया कि यह आदेश बिना किसी तर्क के और तकनीकी रूप से निरस्त किए जाने योग्य है। प्रतिवादी यानी सरकार को कानून के अनुसार नया आदेश पारित करने के लिए स्वतंत्रता है।

हरियाणा सरकार ने यह दलील दी

इसके बाद रए ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार की तरफ से दलील दी गई कि सस्पेंड अधिकारी की डिवीजन में बहुत कम रिकवरी रही थी। इस कारण से उसे सस्पेंड किया गया है। बताया गया कि अधिकारी के खिलाफ विभाग चार्जशीट की तैयारी कर रहा है।

जिला परिवेदना समिति की बैठक में लेने जींद आए थे शिक्षामंत्री

दरअसल, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा जींद में जिला परिवेदना समिति के अध्यक्ष हैं। इस कारण से वह करीब 5 दिन पहले जींद दौरे पर गए थे। जहां किसानों की समस्याएं होने पर उन्होंने रए हरि दत्त को फोन किया था, लेकिन एसई ने फोन नहीं उठाया। इससे मंत्री ढांडा नाराज हुए। उन्हें बिजली विभाग के एसई की पहले भी इस तरह की शिकायतें मिली थीं। इसलिए, उन्होंने एसई की शिकायत ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज से की।

बीते बुधवार अनिल विज ने दिए थे सस्पेंड करने के आदेश

बीते बुधवार को चंडीगढ़ में मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक थी। इस बैठक में यह मामला उठाया गया। इस पर ऊर्जा मंत्री ने एसई के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। विज के आदेश के कुछ ही देर बाद हिसार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता की तरफ से हरि दत्त के सस्पेंशन आॅर्डर जारी कर दिए गए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज मौसम रहेगा साफ, कल 14 जिलों में चलेंगी लू, यलो अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब आॅफलाइन भी खरीदी जाएगी फसल