Delhi Crime News : मुंबई से दिल्ली आकर कर रहा था नशा तस्करी, काबू

0
91
Delhi Crime News : मुंबई से दिल्ली आकर कर रहा था नशा तस्करी, काबू
Delhi Crime News : मुंबई से दिल्ली आकर कर रहा था नशा तस्करी, काबू

दिल्ली पुलिस ने लाखों रुपए की ड्रग्स के साथ विदेशी नागरिक पकड़ा

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस ऐसे विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर रही है जो अवैध रूप से भारत में या फिर दिल्ली में रह रहे हैं वहीं इस अभियान के तहत बहुत सारे ऐसे विदेशी नागरिक भी दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं जोकि नशा तस्करी या अन्य तरह की आपराधिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं।

नशीले पदार्थ सहित 50 वर्षीय नाइजीरियाई गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिम जिले नारकोटिक्स दस्ता ने एक नाइजीरियाई ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नाइजीरियाई निवासी पीटर अनाकेपो (50) के रूप में हुई है। वह वेस्ट सागरपुर स्थित मोहन ब्लॉक में रह रहा था। उसके कब्जे से कुल 103.8 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चैधरी ने बताया कि पांच मई को वेस्ट सागरपुर स्थित मोहन ब्लॉक पर जाल बिछाकर छापा मारा। इस दौरान उसके घर के हॉल में एक भूरे रंग के सोफे के कुशन से वाइल्ड स्टोन लेबल वाला एक काले और लाल रंग का कार्डबोर्ड बॉक्स बरामद हुआ। जिसमें आरोपी ने ड्रग्स रखा हुआ था।

नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा था आरोपी

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत सागरपुर थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पीटर अनाकेपो लगभग सात साल पहले नेपाल के रास्ते भारत आया था और शुरू में अपने वीजा की समाप्ति के बाद भी मुंबई में रहा। वह मुंबई में कपड़ों के आयात-निर्यात व्यवसाय से जुड़ा था। 2019-2020 के आसपास वह दिल्ली आ गया और शहर भर में विभिन्न स्थानों पर रहकर ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी। इस दौरान उसने अन्य नाइजीरियाई नागरिकों से खेप प्राप्त की और उन्हें अत्यधिक कीमतों पर बेचा।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : 15 मई तक दिल्ली का मौसम रहेगा खुशनुमा