Haryana Board Result: आज आ सकता है हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट

0
148
Haryana Board Result: आज आ सकता है हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट
Haryana Board Result: आज आ सकता है हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
Haryana Board Result (आज समाज) भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। बोर्ड सचिव मुनीष नागपाल के चंडीगढ़ में होने के कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। मुनीष नागपाल के चडीगढ़ से लौटते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट तैयार है, अथॉरिटी के आने के बाद ही इसे जारी किया जाएगा। संभावना है कि देर शाम या कल सुबह हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड रिजल्ट का ऐलान करे। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

5.22 लाख स्टूडेंट ने दी थी परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक राज्यभर के 1,434 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं। इन परीक्षाओं में कुल 5,22,529 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, उन्हें रिजल्ट से संबंधित सभी जरूरी अपडेट्स सीधे नोटिफिकेशन के रूप में मिलेंगी, जिससे वे सबसे पहले अपना परिणाम देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे।

12 से 15 मई तक परिणाम घोषित कर देगा शिक्षा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने एग्जाम खत्म होने के 45 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित करने का वादा किया था। 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए 12 मई और 15 मई की संभावित तिथियां तय की गई हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि स्टूडेंट्स को कॉलेजों में प्रवेश लेने को लेकर किसी तरह की दिक्कतें नहीं आने दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना