Haryana Cabinet Minister Ranbir Gangwa: हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकराई हरियाणा के मंत्री की पायलट गाड़ी

0
102
Haryana Cabinet Minister Ranbir Gangwa: हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकराई हरियाणा के मंत्री की पायलट गाड़ी
Haryana Cabinet Minister Ranbir Gangwa: हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकराई हरियाणा के मंत्री की पायलट गाड़ी

शुक्रवार तड़के 2 बजे हुआ हादसा, 3 पुलिस कर्मी घायल
Haryana Cabinet Minister Ranbir Gangwa (आज समाज) हिसार: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मंत्री रणबीर गंगवा की पायलट गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसा शुक्रवार तड़के 2 बजे हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ। इस हादसे में 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए है। घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री रात करीब 1 बजे नारनौल से नेशनल हाईवे 152डी होते हुए हिसार की ओर जा रहे थे। हांसी जिला पुलिस की पीसीआर उनकी पायलटिंग कर रही थी। गांव गढ़ी के पास बने ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाई।

इससे पायलट गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। वहीं हांसी की सोरखी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।

हिसार में चल रहा घायल पुलिस कर्मियों का इलाज

घायल सब इंस्पेक्टर राजकुमार और कॉन्स्टेबल विजय को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हिसार रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल एसपीओ धर्मपाल को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए।

रेवाड़ी से लौट रहे थे मंत्री रणबीर गंगवा

बता दें कि हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा गुरुवार को रेवाड़ी पहुंचे थे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रजापति समाज के लोगों के साथ बैठक की थी और उन्हें भिवानी में होने वाले महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह के लिए न्योता दिया था।

ये भी पढ़ें : आज पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें : जींद में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, 6 से 9 जुलाई तक किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलेंगी छुट्टी