Haryana News: दिल्ली में पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिले हरियाणा के सीएम नायब सैनी

0
136
Haryana News: दिल्ली में पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिले हरियाणा के सीएम नायब सैनी
Haryana News: दिल्ली में पीएम मोदी और जेपी नड्डा से मिले हरियाणा के सीएम नायब सैनी

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की योजनाओं की प्रगति पर लिया फीडबैक, जेपी नड्डा से पार्टी संगठन को लेकर बातचीत की
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश की योजनाओं की प्रगति पर फीडबैक लिया। इसके बाद सीएम सैनी ने जेपी नड्डा से पार्टी संगठन को लेकर बातचीत की और प्रदेश संगठन की गतिविधियों की जानकारी साझा की।

सीएम सैनी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में किए गए वादों, लाडो लक्ष्मी योजना और कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट जैसी योजनाओं पर पीएम के साथ विस्तार से चर्चा की। वहीं सीएम नायब सैनी आज संसद में कई सांसदों से मुलाकात कर चर्चा करते नजर आए।

राव इंद्रजीत ने रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग की

दिल्ली दौरे के दौरान सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल, हरियाणा से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, डॉ. रेखा शर्मा, भाजपा समर्थित निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा से वन टू वन मीटिंग की।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेवाड़ी के माजरा में बन रहे एम्स के पास गुजर रही रेल लाइन पर अंडर पास की जगह रेलवे ओवर ब्रिज बनाने को कहा। उन्होंने कहा बारिश में अंडरपास में पानी भर जाता है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी की थाईलैंड में हुई शादी

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बनेंगी 6 आईएमटी