Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज

0
74
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए खुलेगा पोर्टल
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए खुलेगा पोर्टल

कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज चंडीगढ़ स्थित सिविल सचिवालय सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक में सरकार द्वारा कई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जा सकती है। आज होने वाली बैठक में मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान भी हो सकता है।

बैठक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे 5 साल पुराने कच्चे कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र तक सुरक्षित करने के लिए मानक संचालन प्रणाली और लाडो योजना पर भी मुहर लग सकती है।

इन प्रस्तावों को भी मिल सकती है मंजूरी

हरियाणा सरकार अब अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के रेट रिवाइज करने जा रही है। इस फैसले से फ्लैट महंगे हो सकते हैं। इसके साथ ही नर्सिंग होम पॉलिसी में भी बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत इन्हें रिहायशी इलाकों में भी संचालन की इजाजत मिल सकती है।

हालांकि कुछ शर्तें लागू की जा सकती है। बैठक में पूर्व विधायकों के मेडिकल भत्तों से संबंधित प्रस्ताव पास कर उन्हें राहत दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि 70 वर्ष से अधिक के पूर्व विधायकों के भत्तों में बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का आज जन्मदिन