Traffic Police ASI saved the life : यातायात पुलिस एएसआई ने सीपीआर देकर कार चालक की बचाई जान

0
68
Traffic police ASI saved the life of the car driver by giving CPR
गुरुग्राम में बेहोशी की हालत में कार चालक को सीपीआर देते यातायात पुलिस के एएसआई कृष्ण कुमार।

(Gurugram News)आज समाज नेटवर्क,गुरुग्राम। यहां एक यातायात पुलिस के एएसआई ने प्राथमिक चिकित्सा सीपीआर देकर एक कार चालक की जान बचाई। यातायात पुलिस एएसआई द्वारा त्वरित दी गई सीपीआर से जान बचने पर कार चालक व उसके भाई ने एएसआई का आभार जताया।जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस गुरुग्राम में तैनात जोनल अधिकारी मेंदाता एएसआई कृष्ण कुमार दोपहर करीब 12 बजे अपनी ड्युटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होने सडक़ पर देखा कि एक कार कुछ झटके लेते हुए रोड पर अचानक बंद हो गई। कृष्ण कुमार बिना कोई देर किए उसी समय कार के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि कार चालक गाड़ी में बेहोशी की हालत में था।

कृष्ण कुमार ने कुछ समय बाद कार चालक को होश आने पर पानी पिलाया और थोड़ा आराम कराया

जोनल अधिकारी ने तुरंत कार चालक को अपने साथी कर्मचारियों व आमजन की सहायता से गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। कार चालक की हालत को देखते हुए एएसआई कृष्ण कुमार ने अपनी नौकरी के दौरान इमरजेंसी की स्थिति में घायल की मदद करने के लिए सिखलाई गई सीपीआर प्रणाली का उपयोग किया। उसकी छाती जोर-जोर से दबाई जिससे कुछ समय बाद ही कार चालक के शरीर में कुछ चेतना आई। कृष्ण कुमार ने कुछ समय बाद कार चालक को होश आने पर पानी पिलाया और थोड़ा आराम कराया। जिसके बाद उसकी शारीरिक स्थिति ठीक नजर आई।

इसी दौरान कार चालक के मोबाइल पर एक कॉल आई, जो एएसआई कृष्ण कुमार ने रिसीव की। उसने बताया कि यह फोन उसके भाई का है। कृष्ण कुमार ने कार चालक के भाई को पूरा वाकया बतलाया। फोन पर बात कर रहे उसके भाई ने बताया कि वह उसका भाई है। उसका नाम पता अजीत पुत्र बनवारी कटारिया निवासी नजदीक मौजी वाला कुंआ गुरुग्राम का है। एएसआई कृष्ण कुमार ने उसके भाई को अपनी ड्युटी की लोकेशन बताई और वह वहां पर पहुंचा। कार चालक व उसके भाई ने गुरुग्राम पुलिस में तैनात जोनल अधिकारी मेंदाता एएसआई कृष्ण कुमार का जान बचाने के लिए दिल से धन्यवाद किया। उसके भाई ने कहा कि आज आपकी वजह से सही समय पर सीपीआर प्रणाली का उपयोग करने से मेरा भाई जिंदा बच पाया है।

Ghaziabad News : इंदिरापुरम में गरजा जीडीए का बुलडोजर