Gurugram News : रईसजादे की स्टंटबाजी ने आम वाहन चालकों में पैदा किया मौत का भय

0
165
Gurugram News : रईसजादे की स्टंटबाजी ने आम वाहन चालकों में पैदा किया मौत का भय
गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर लैंबॉर्गिनी कार से स्टंट करता एक युवक।

(Gurugram News) गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होकर सुर्खियों में हैं। इस बार स्टंटबाज ने गोल्फ कोर्स रोड पर छह करोड़ रूपये की गाड़ी से ऐसे-ऐसे स्टंट किए कि दूसरी गाडिय़ों से एक्सीडेंट होते-होते बचे। जिस कार में युवक स्टंट कर रहा था, वह छह करोड़ रुपये कीमत की लैंबॉर्गिनी कार है। लैंबॉर्गिनी कार चला रहा युवक ऐसे ड्राइविंग कर रहा था, जैसे वह घर से किसी की जान लेने के लिए निकला हो। अपनी जान की भी उसे कोई परवाह नहीं थी। एक मिनट से कम समय के वायरल वीडियो को जागरुक लोगों ने पुलिस को भी भेजा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

यातायात नियमों के उल्लंघन की यह पहली घटना नहीं

बता दें कि गोल्फ कोर्स रोड पर तेज रफ्तार और यातायात नियमों के उल्लंघन की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कोई बाइक पर तो कोई कार पर तेज ड्राइविंग करते हुए अपनी जान तक गवां बैठे हैं। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस बार तो युवक महंगी कार को नियमों के विरुद्ध चलाते हुए दूसरी गाडिय़ों से आगे निकलकर उन्हें चिढ़ाने का काम करता वीडियो में नजर आ रहा है।

लैंबॉर्गिनी वाले युवक ने एक काले रंग की स्कॉर्पियो के साथ ऐसी रेस लगाई कि दूसरे वाहन चालक अपने बचाव में लग गए। तीन लेन की सडक़ पर एक लेन से दूसरी, तीसरी लेन में बिना सोचे-समझे कट मारने वाला यह स्टंटबाज यमराज बनकर घूमता रहा। हर वाहन चालक उनसे आंतकित हो गया। दूसरे वाहनों के बीच से फुल स्पीड में इधर-उधर घुमाते हुए युवक जब गाड़ी निकालता तो हर कोई अपने जिंदगी बचाने की गुहार लगाता। पुलिस तक वायरल वीडियो पहुंच गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े : Gurugram News : इजरायल व इरान के बीच बढ़ता सैन्य टकराव भारत के व्यापारिक हितों पर खतरा : दीपक मैनी