Gurugram News : पशुओं संबंधी लापरवाही पर छह एजेंसियों को ठोंका 83000 रुपए जुर्माना

0
99
Six agencies were fined Rs 83,000 for negligence related to animals
  • नगर निगम गुरुग्राम ने खुले में घूमने वाले पशुओं को पकडऩे के लिए शुरू किया विशेष अभियान

(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में खुले में घूमने वाले पशुओं की समस्या से निपटने के लिए शुक्रवार से विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के अंतर्गत शहर की सडक़ों, गलियों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर खुले में घूम रहे पशुओं को पकडक़र उन्हें गौशालाओं में भेजा जा रहा है।

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा नियुक्त की गई दह एजेंसियों द्वारा खुले में घूमने वाले पशु पकडऩे के कार्य में लापरवाही बरतने और जन शिकायतों का समाधान न करने पर निगम ने सख्ती दिखाई है। एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 83000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। संबंधित एजेंसियों एनिमल सिम्पैथी ऑर्गेनाइजेशन पर 9000 रुपये, आरएस एंटरप्राइजेज पर 28000 रुपये, स्कॉर्पियन बिल्डटेक पर 3000 रुपये, जीव दया सोशल वेलफेयर सोसायटी पर 19000 रुपये, केडी एंटरप्राइजेज पर 9500 रुपये तथा शहीद भगत सिंह ग्रामीण विकास समिति पर 14500 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

निरीक्षण के दौरान कुल 7 पशुओं को पकड़ा गया, जिनमें सेक्टर-15 पार्ट-2 से 2, डीएलएफ फेज-5 से 3 और सेक्टर-42 से दो पशु पकड़े गए

सभी एजेंसियों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि वे समय रहते कार्य में सुधार करें एवं पशुओं से संबंधित शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें, अन्यथा उनके खिलाफ अनुबंध की शर्तों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के पहले दिन निगम की विशेष टीमों ने सेक्टर-15 पार्ट-2, डीएलएफ फेज-5 और सेक्टर-42 जैसे क्षेत्रों में सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 7 पशुओं को पकड़ा गया, जिनमें सेक्टर-15 पार्ट-2 से 2, डीएलएफ फेज-5 से 3 और सेक्टर-42 से दो पशु पकड़े गए। इन सभी पशुओं को नगर निगम की गौशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया गया है।

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डॉ. प्रीतपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि गुरुग्राम में खुले में घूमने वाले पशुओं की समस्या को लेकर नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते निगम ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अगस्त माह भर निरंतर जारी रहेगा और इसमें शहर के सभी वार्डों को कवर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि यदि वे अपने क्षेत्र में आवारा पशुओं को देखते हैं तो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1817 पर सूचित करें। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

Charkhi Dadri News : दादरी जिला के बाढड़ा ब्लॉक को मिला समग्र विकास पुरस्कार