(Gurugram News) गुरुग्राम। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में डॉ. नीलम अहलावत ने प्राचार्या के तौर पर पदभार ग्रहण किया है। कम्प्यूटर विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. नीलम इससे पहले राजकीय महाविद्यालय पटौदी में प्राचार्या के तौर पर कार्यरत थीं। डॉ. नीलम पिछले 26 सालों से अध्यापक के क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने नेहरू कॉलेज फरीदाबाद एवं राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में प्राध्यापिका के तौर पर सेवाएं दी हैं।
प्राचार्या के तौर पर उनका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास करना
डॉ. नीलम ने बताया कि एक प्राचार्या के तौर पर उनका मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास करना है। महाविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल का नवीकरण, रेन वाटर हारवैस्टिंग सिस्टम को सही करना, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, पार्किंग नवीकरण आदि कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। दाखिले के समय विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेश कुंडू, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. मीनू शर्मा, डॉ. संदीप यादव, डॉ. मीनाक्षी दलाल, डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. सतीश यादव सहित सभी टीचिंग एवं नॉन टीचिंग सदस्यों ने नव नियुक्त प्राचार्या का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : टावर ऑफ जस्टिस मुख्य भवन के साथ भूमिगत पार्किंग का निर्माण जल्द होगा पूरा