Gurugram News : टावर ऑफ जस्टिस मुख्य भवन के साथ भूमिगत पार्किंग का निर्माण जल्द होगा पूरा

0
82
Gurugram News : टावर ऑफ जस्टिस मुख्य भवन के साथ भूमिगत पार्किंग का निर्माण जल्द होगा पूरा
गुरुग्राम में निर्माणाधीन न्यायिक परिसर (टावर ऑफ जस्टिस) में जारी कार्यों का निरीक्षण करते हुए डीसी अजय कुमार।
  • डीसी ने किया टावर ऑफ जस्टिस व लघु सचिवालय परिसर का निरीक्षण

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन नए न्यायिक परिसर (टावर ऑफ जस्टिस) का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस परिसर में मुख्य भवन के साथ-साथ भूमिगत पार्किंग को भी विकसित किया जा रहा है। डीसी अजय कुमार ने अधिकारियों के साथ सोमवार को देर शाम टावर ऑफ जस्टिस परिसर का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय परिसर में पार्किंग एरिया का भी अवलोकन किया। नागरिकों को सचिवालय परिसर में मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।

राज्य सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इसके निर्माण की नियमित मॉनीटरिंग की जा रही

अजय कुमार ने टावर ऑफ जस्टिस को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है। राज्य सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इसके निर्माण की नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। ऐसे में इस परिसर से जुड़े सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाए। एक्सईएन चरणदीप सिंह राणा ने बताया कि इस न्यायिक परिसर के मुख्य भवन में 56 कोर्ट रूम का इंफ्रा तैयार किया जा रहा है। साथ ही न्यायिक सेवाओं से जुड़ी आवश्य सुविधाएं और व्यवस्थाएं भी इसी परिसर में विकसित होंगी।

भूमिगत बहुमंजिला वाहन पार्किंग भी होगी

डीसी ने टावर ऑफ जस्टिस परिसर में निर्माणाधीन भूमिगत बहुमंजिला वाहन पार्किंग के निर्माण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्य भवन के साथ ही पार्किंग भी बनकर तैयार होनी चाहिए ताकि इस परिसर को जल्द से जल्द हैंडओवर किया जा सके।

एक्सईएन ने पार्किंग व परिसर में विकसित की जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में डीसी को अïवगत कराया। डीसी ने परिसर में तैयार हुए पहले कोर्ट रूम का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसीयूटी अदिति सिंघानिया, सीटीएम रविंद्र कुमार, हिपा की जॉइंट डायरेक्टर ज्योति नागपाल व संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : अगले 15 दिन में मानेसर सेक्टर-6 से कूड़ा डंपिंग साइट खाली करने के आदेश