- अवैध डंपिंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर में गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए सार्वजनिक स्थानों, ग्रीन बेल्ट, सडक़ों के किनारों और खाली जमीनों पर कचरा व मलबा डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को और अधिक तेज कर दिया गया है। निगम द्वारा जुलाई माह में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 81 वाहनों को अवैध डंपिंग करते पकड़ा गया, जिन पर 12,30,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। निगम का संदेश स्पष्ट है कि अवैध डंपिंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर कचरा या मलबा फेंकना कानूनन अपराध है। ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार निगरानी व कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम ने सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स नामक विशेष टीमें गठित की हैं, जो खासतौर पर रात के समय शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं। इन टीमों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहता है, ताकि किसी भी तरह की बाधा से बचा जा सके और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
अवैध रूप से कचरा या मलबा गिराने वाले 81 वाहनों को पकड़ा गया
जुलाई माह में इन टीमों द्वारा सेक्टर-48, सेक्टर-29, सेक्टर-65, घाटा, सेक्टर-18, खांडसा, सेक्टर-9 और अन्य संभावित डंपिंग स्पॉट पर गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध रूप से कचरा या मलबा गिराने वाले 81 वाहनों को पकड़ा गया और उनके चालकों व मालिकों पर भारी जुर्माना लगाया गया। निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ या लापरवाही के चलते गंदगी फैलाते हैं।
ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे स्वयं डंपिंग करें या किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से ऐसा करवाएं। शहरवासियों से अपील है कि वे कचरे को निर्धारित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट या गार्बेज ट्रॉली में ही डालें। निर्माण एवं तोडफ़ोड़ से उत्पन्न मलबा (सीएंडडी वेस्ट) को बसई स्थित प्रबंधन प्लांट तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। मेरा शहर-मेरी जिम्मेदारी के भाव के साथ नागरिक इस अभियान में भागीदार बनें और स्वच्छ गुरुग्राम की दिशा में सहयोग करें।