Grenade attack on army vehicle in Jammu and Kashmir, six civilians injured on the road: जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला, सड़क पर गिरा ग्रेनेड छह नागरिक घायल

0
373

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों का लगातार सफाया कर रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके आतंकी आतंकी मौका मिलने पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने से नहीं चूकते। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि आतंकियोंका हमला चूक गया और ग्रेनेड सेना के वाहन पर लगने के बजाय सड़क पर गिरा और बलास्ट हो गया। न्यूज एजेंसी के अनुसार ग्रेनेड के सड़क पर ह गिरने के कारण छह नागरिक घायल हो गए । जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार ‘ग्रेनेड के चलते सड़क पर विस्फोट हुआ, जिससे घटनास्थल पर मौजूद छह नागरिक घायल हो गए।’ सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घाटी में सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को निशाने पर लिया जा रहा है। आए दिन जम्मू-कश्मीर से आतंकियों के एनकाउंटर की सूचना आती रहती है। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में रविवार को आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए थे।