- फरीदाबाद को ‘सांस्कृतिक शहर’ का दर्जा, ओपन-एयर थिएटर और सांस्कृतिक गतिविधियों की वापसी : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
- फरीदाबाद में एनजीओ और कलाकारों को मिलेगा बड़ा मंच : निगमायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
Green Campaign Faridabad ,आज समाज , फरीदाबाद। फरीदाबाद में हरियाली, सौंदर्यीकरण और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा एक बड़े स्तर पर आज हरित अभियान की शुरुआत की गई है। यह जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सेंट्रल पार्क, आरडब्ल्यूए सेक्टर-14 में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा आयोजित शीतकालीन फूल वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ नगर निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खडग़टा और मेयर प्रवीण जोशी भी मौजूद रही।
17 करोड़ सैंपलिंग पौधे की पौध की गयी तैयार
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज मेयर प्रवीण जोशी का यह इनिशिएटिव है और बहुत अच्छे तरीके से किस तरीके से एक हैप्पी जो फीलिंग्स है, वो जनता के अंदर लाई जाए तो उस टाइप जीता जागता नमूना आज यहां पर देखने को आपने मिला। 17 करोड़ सैंपलिंग पौधे की पौध तैयार की गयी है। हर गार्डन के साथ-साथ हर घर की बालकनी के अंदर, हर घर के आंगन के अंदर ये पौधे खिले, ऐसा प्रयास है।
उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों तथा विभिन्न एनजीओ सबको सम्मिलित करके आज इसकी शुरुआत की गई है और पूरे फरीदाबाद में अगले एक महीने के अंदर जगह-जगह पर छोटे बड़े रंग-बिरंगे जो फूल जो सर्दियों के अंदर बहुत खास बहुत खुशनुमा फीलिंग देते हैं। वो सब लगकर तैयार हो जाएंगे और फरीदाबाद को स्वच्छ फरीदाबाद, स्वस्थ फरीदाबाद बनाने के साथ-साथ एक खूबसूरत फरीदाबाद की ये मुहिम है। इससे बहुत बड़ा प्रभाव लोगों के अंदर आएगा।
प्रदूषण एक बड़ी चुनौती
नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद ने हरित क्रांति और पर्यावरण संरक्षण में नया इतिहास रचते हुए कुछ ही घंटों में 3.5 लाख पौधे लगाकर न सिर्फ एक मिसाल कायम की है, बल्कि यह उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मुहिम सिर्फ पौधारोपण तक सीमित नहीं, बल्कि उन्हें संजोने, नियमित पानी देने और देखभाल करने का संकल्प है, जिसे टीम और स्वयंसेवक पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक बड़ी चुनौती है, लेकिन फरीदाबाद ने साबित किया है कि सामूहिक प्रयास से हर कठिनाई का हल संभव है। शहर की एकता, दानशीलता और सेवा भावना पूरे देश में अद्वितीय है।
इस क्रम में नगर निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खडग़टा ने शहर में आयोजित हरित एवं सौंदर्यीकरण कार्यक्रम में कहा कि फरीदाबाद को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सबसे प्रभावी और कम लागत वाला तरीका है। पेड़-पौधों को प्रत्येक घर, कार्यालय, फैक्ट्री और संस्था तक पहुंचाना।
उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा उपलब्ध पौधे सभी नागरिक नि:शुल्क ले सकते हैं और अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध व हरा-भरा बनाने में योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर पार्षद मुकेश अग्रवाल, पार्षद सचिन शर्मा, कुलदीप साहनी, दिलीप वर्मा, आशु वर्मा, नरेश शर्मा, पंकज गर्ग, जी एस रावत, नीरज चावला सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।
यह भी पढे : Chit Fund Companies : चिटफंड कंपनियों में डूबे पैसे की वापसी के लिए एकजुट हुए लोग


