Google: गूगल ने लॉन्च किए Imagen 4 और Veo 3

0
134
Google: गूगल ने लॉन्च किए Imagen 4 और Veo 3
Google: गूगल ने लॉन्च किए Imagen 4 और Veo 3

अब एआई बनाएगा फोटो, वीडियो, आॅटोमैटिक आॅडियो भी करेगा एड
Google (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल ने अपनी सबसे उन्नत AI इमेज और वीडियो जेनरेशन टूल्स Imagen 4 और Veo 3 को पेश किया है। ये नए AI मॉडल अब टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट्स से न सिर्फ फोटो और वीडियो क्लिप्स बना सकते हैं, बल्कि Veo 3 के जरिए वीडियो में स्वचालित (ऑटोमैटिक) और सटीक ऑडियो भी जनरेट किया जा सकता है।

Veo 3

गूगल के मुताबिक, Veo 3 उसका अब तक का सबसे एडवांस वीडियो जनरेशन मॉडल है। यह बेहतर मूवमेंट और मोशन हैंडलिंग, सिन सीन के बीच स्थिरता, वातावरण के साथ बेहतर इंटरैक्शन जैसे काम कर सकता है। अब यूजर केवल टेक्स्ट या इमेज देकर कुछ सेकेंड्स की वीडियो क्लिप जनरेट कर सकते हैं जिसमें अब ऑडियो भी अपने आप जुड़ा रहेगा। Veo 3 फिलहाल Google AI Ultra प्लान के यूजर्स के लिए Gemini एप और Flow (गूगल की नई AI फिल्ममेकिंग प्लेटफॉर्म) पर बीटा में उपलब्ध है। एंटरप्राइज यूजर्स इसे Vertex AI के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।

Imagen 4

गूगल ने साथ ही Imagen 4 को भी लॉन्च किया है जो कि एक नया AI इमेज जनरेटर है। इसमें 2K रेजॉल्यूशन तक की हाई-क्वालिटी इमेज सपोर्ट के अलावा टेक्सचर डिटेलिंग- जैसे कपड़े, रिफ्लेक्शन, फर आदि के साथ फोटो-रियलिस्टिक से लेकर इलस्ट्रेटिव तक कई स्टाइल्स में आउटपुट का सपोर्ट मिला है।