Google Street View: अर्जेंटीना में गूगल पर 10.8 लाख रुपए का जुर्माना

0
150
Google Street View: अर्जेंटीना में गूगल पर 10.8 लाख रुपए का जुर्माना
Google Street View: अर्जेंटीना में गूगल पर 10.8 लाख रुपए का जुर्माना

पुलिस अफसर की न्यूड तस्वीर खींचने के मामले में कोर्ट सुनाया फैसला
(आज समाज) नई दिल्ली: अर्जेंटीना में एक पुलिस अफसर की न्यूड तस्वीर खींचने के मामले कोर्ट ने गूगल को दोषी ठहराते हुए 10.8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। गूगल की सफाई थी कि दीवार की ऊंचाई पर्याप्त नहीं थी, लेकिन कोर्ट ने यह दलील खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि यह तस्वीर सार्वजनिक नहीं बल्कि निजी क्षेत्र से ली गई है, और यह स्पष्ट रूप से निजता का उल्लंघन है।

गूगल स्ट्रीट व्यू कार ने 2017 में ली तस्वीर

दरअसल, गूगल स्ट्रीट व्यू कार ने 2017 में उस अफसर की एक पूरी तरह नग्न तस्वीर उसके घर के पिछवाड़े से खींच ली थी। हैरानी की बात यह रही कि उस समय अफसर अपने निजी परिसर में मौजूद था, जिसकी चारों ओर 6 फीट 6 इंच ऊंची दीवार थी।

दफ्तर और पड़ोस में मजाक का बना पात्र

इस घटना के बाद वह व्यक्ति अपने दफ्तर और पड़ोस में मजाक का पात्र बन गया। तस्वीर में न केवल उसका शरीर साफ दिख रहा था, बल्कि गूगल ने घर का पता और गली का नाम भी ब्लर नहीं किया था, जिससे उसकी पहचान उजागर हो गई।

निचली अदालत ने केस को कर दिया था खारिज

2019 में इस मामले को लेकर पीड़ित ने गूगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हालांकि, निचली अदालत ने केस यह कहकर खारिज कर दिया कि वह व्यक्ति अनुचित अवस्था में बाहर था। लेकिन अब अपीलीय अदालत ने पहले के फैसले को पलट दिया और गूगल को निजता उल्लंघन का दोषी।