Gold Price Update : एक लाख रुपए की दहलीज पर पहुंचा सोना

0
101
Gold Price Update : एक लाख रुपए की दहलीज पर पहुंचा सोना
Gold Price Update : एक लाख रुपए की दहलीज पर पहुंचा सोना

500 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ा सोने का रेट

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथी बार एक लाख रुपए का स्तर छूने को तैयार है। मंगलवार को सोने जहां 1200 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ा था वहीं बुधवार को भी यह तेजी जारी रही। बुधवार को सोने की कीमत में 500 रुपए की तेजी आई और यह बढ़कर 99,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इस तरह से सात दिन तक लगातार गिरने के बाद दो दिन में ही सोना 1700 रुपए प्रति दस ग्राम तक महंगा हो गया। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताओं के बीच वैश्विक स्तर पर भारी बिकवाली से सोने के दाम में उछाल आया।

वैश्विक बाजारों में भी आई तेजी

वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर मामूली बढ़त के साथ 3,342.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि व्यापारिक तनाव बढ़ने के बीच सोना 3,350 डॉलर के स्तर पर स्थिर बना हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह टैरिफ की समयसीमा बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहे हैं।

शेयर बाजार फिर से लाल निशान पर हुआ बंद

एक तरफ जहां सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है वहीं शेयर बाजार एक बार फिर से शुरुआती बढ़त के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को शुरुआती बढ़त खोकर नीचे आ गए। अमेरिकी टैरिफ की समयसीमा से पहले एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली के कारण यह गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि बाजारों से विदेशी पूंजी का पलायन और वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 85.71 पर बंद हुआ। ज्ञात रहे कि मंगलवार को एक तरफ जहां यूरोपीय बाजार गिरावट में बंद हुए वहीं एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुआ जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक नीचे बंद हुआ। इसी बीच भारतीय शेयर बाजार भी सीमित दायरे में काम करते दिखाई दिए लेकिन अच्छी बात यह रही कि यह सोमवार की गिरावट से उभरते हुए हरे निशान पर बंद हुए।