Share Market Update : अमेरिकी टैरिफ को लेकर निवेशक सतर्क

0
214
Share Market Update : अमेरिकी टैरिफ को लेकर निवेशक सतर्क
Share Market Update : अमेरिकी टैरिफ को लेकर निवेशक सतर्क

मंगलवार की हल्की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार में फिर आई गिरावट

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : मिले-जुले वैश्विक संकेत खासतौर पर अमेरिकी टैरिफ समयसीमा से पहले, निवेशक सतर्क दिखाई दिए। बाजार का ध्यान धीरे-धीरे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की आय पर केंद्रित हो रहा है, इससे बड़ी उम्मीदें हैं। मजबूत आर्थिक बुनियादी ढांचे और बढ़े हुए सरकारी खर्च जैसे अंतर्निहित रुझान बाजार के लचीलेपन का समर्थन करते हैं। हालांकि, हालिया तेजी के चरम स्तर पर होने के कारण, निकट भविष्य में सतर्कता जारी रहने की उम्मीद है।

यही कारण है कि बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को शुरुआती बढ़त खोकर नीचे आ गए। अमेरिकी टैरिफ की समयसीमा से पहले एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली के कारण यह गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि बाजारों से विदेशी पूंजी का पलायन और वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 85.71 पर बंद हुआ। शुरूआती उत्साह के बाद बीएसई सेंसेक्स ने अपनी गति खो दी और 287.60 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,409.69 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 546.52 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 83,150.77 पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 88.40 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,453.40 अंक पर बंद हुआ।

एक लाख रुपए के नजदीक पहुंचा सोना

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथी बार एक लाख रुपए का स्तर छूने को तैयार है। मंगलवार को सोने जहां 1200 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ा था वहीं बुधवार को भी यह तेजी जारी रही। बुधवार को सोने की कीमत में 500 रुपए की तेजी आई और यह बढ़कर 99,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इस तरह से सात दिन तक लगातार गिरने के बाद दो दिन में ही सोना 1700 रुपए प्रति दस ग्राम तक महंगा हो गया। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताओं के बीच वैश्विक स्तर पर भारी बिकवाली से सोने के दाम में उछाल आया।

वैश्विक बाजारों में भी आई तेजी

वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर मामूली बढ़त के साथ 3,342.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि व्यापारिक तनाव बढ़ने के बीच सोना 3,350 डॉलर के स्तर पर स्थिर बना हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह टैरिफ की समयसीमा बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहे हैं।