Ghaziabad News : इतिहास पुरुष एवं दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया

0
166
The birth anniversary of historical figure and philanthropist Bhamashah was celebrated as Businessmen Welfare Day
(Ghaziabad News)गाजियाबाद। राज्य कर विभाग गाजियाबाद के तत्वाधान में इतिहास पुरुष एवं दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री का यह मानना है कि आधुनिक युग में राष्ट्र निर्माण हेतु व्यापारी वर्ग भी भामाशाह की भूमिका निभा रहे हैं। अतः यह बहुत महत्वपूर्ण है कि राज्य कर विभाग ऐसे व्यापारियों को चिन्हित करते हुए न केवल उन्हें सम्मानित करे, बल्कि उनकी कल्याण की भावना को भी ध्यान में रखे।

मैं वचन और कर्म से आप लोगों की सेवा हेतु तत्पर हूं : अपर आयुक्त ग्रेड-1 श्री दिनेश कुमार मिश्रा

उक्त के क्रम में राज्य कर विभाग गाजियाबाद के राज्य कर विभाग गाजियाबाद के अपर आयुक्त ग्रेड-1 दिनेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धूमधाम से व्यापारी कल्याण दिवस मनाया गया, उनके द्वारा बताया गया कि जोन गाजियाबाद में राज्य कर विभाग के बड़े करदाताओं को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भामाशाह पुरस्कार से पुरस्कृत की जाने वाली फर्मों में लार्सन ऐंड टुब्रो इंफ्रास्ट्रक्चर, नेशनल इस्पात निगम लिमिटेड, मदर डेयरी, मोदी डिस्टलरी, श्री सीमेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, टी.एच.डी.सी इंडिया लिमिटेड, मित्तल ग्रीन रिसोर्सेस शामिल हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अपर आयुक्त ग्रेड-2 ओमप्रकाश तिवारी, सरिता सिंह, संयुक्त आयुक्त कुमार आनंद,  हीरालाल, शिशिर कुमार,  दीपरतन चौधरी, स्तुति श्रीवास्तव, जिलाजीत सिंह, श्री राम गोंड के द्वारा व्यापारियों को भामाशाह पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये हैं। राज्य कर विभाग के उपायुक्त सपना गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, जेपी मौर्य आदि के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित कराया गया ।

दानवीर भामाशाह जी के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया

कार्यक्रम में व्यापार कल्याण बोर्ड के पूर्व पदाधिकारी व्यापारी नेता, व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दानवीर भामाशाह के राष्ट्र के प्रति योगदान को याद करते हुए उनके जीवन एवं  कृत्यों पर परिचर्चा की गई। इससे प्रेरणा लेते हुए उनके जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सरकार को बड़े पैमाने पर कर देने वाले एवं राज्य और समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले ऐसी फर्मों को चयनित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश में पंजीकृत संस्था गोविन्द पुरम ए ब्लॉक में स्थित आयना डांस अकेडमी  की संचालिका दीपशिखा रायज़ादा की अगुवाई में भूमिका पाल, सौम्या, सीमा बंसल, मान्यता, यशिका, उन्नति राठौर, अक्षिता चौ​धरी, श्रेया सिंह, प्रांजुल आदि के द्वारा भरतनाट्यम, राजस्थानी फोक डांस, देश भक्ति गीत सहित अन्य प्रस्तुतियां दी गयी, जिन्होने उपस्थित लोगो का मन मोहा। वहीं रामायण गीत व हनुमान चालिया पर सभी लोग भक्ति भाव में झूमने लगे। सभी लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का हौंसला बढ़ाते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

यह भी पढ़ें: Rewari News : पेट्रोल पम्प से नकदी चोरी करने वाला आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

 यह भी पढ़ें: Rewari News : बंद फैक्टरी से सामान चोरी करते तीन आरोपी रंगे हाथों दबोचे