Palwal News: जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में मनीषा बनी जिला कुमारी, गांव सिहोल में हुआ जोरदार स्वागत 

0
1750
manisha-became-district-kumari-in-district-level-wrestling-competition
(Palwal News) पलवल। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम पलवल में आयोजित जिला स्तरीय ओपन कुश्ती अखाडा प्रतियोगिता में जीवन ज्योति ग्रुप आफ स्कूल्स की छात्रा जिला स्तरीय कुमारी मनीषा पहलवान विजय रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार सैनी ने की।
यह प्रतियोगिता निम्न भार के अनुसार कराई गई थी लेकिन ओपन भार में सभी रैसलर्स ने भाग लिया और मनीषा ने अपने प्रतिद्वंदियो धूल चटा दी। प्रतियोगिता में इन्चार्ज चरण सिंह तेवतिया आफिसियल कोच सुदेश कुमारी तथा ललित कुमार ने प्रथम राॅउड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रथम राउड में मनीषा ने 0.13 के अन्तर से काजल ग्राम कोंडल को पराजित किया और महिला खिलाडी के अंतिम मुकाबले में मनीषा पहलवान ने अंकित ग्राम औरंगाबाद को 0.7 के अंतर से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिला कुमारी  मनीषा पलवल जिले के सिहौल ग्राम की निवासी है। इनके पिता एक  कंपनी में कार्यरत हैं तथा इनकी माती जी ग्रहणी हैं। मनीषा पलवल के जीवन ज्योति स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा हैं।  स्कूल प्रबंधक  विरेन्द्र गहलौत ने बताया की मनीषा की रूचि को देखते हुए उन्हे स्पेशल रूप से प्रति माह 5 हजार रुपए स्कोलरशिप तथा उनकी वार्षिक फीस स्कूल ने फ्री की हुई।
प्रबंधक  ने पहलवान मनीषा तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में भी वह मनीषा को प्रोत्साहन राशि तथा उनकी पढाई का खर्चा वहन करते रहेंगे। ग्राम सिहौल में पहलवान मनीषा का फूलमालाओं तथा मिठाई खिलाकर जुलूस निकाल कर  स्वागत किया गया । इस अवसर ग्राम सरपंच वेदवती सरपंच  प्रतिनिधि विरेन्द्र गहलौत तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।