Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी आज, जानें गणपति की स्थापना का शुभ मुहूर्त

0
78
Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी आज, जानें गणपति की स्थापना का शुभ मुहूर्त
Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी आज, जानें गणपति की स्थापना का शुभ मुहूर्त

शुभ मुहूर्त में करें गणपति जी की स्थापान
Ganesh Chaturthi, (आज समाज), नई दिल्ली: वैसे तो रोजाना ही भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन भादों माह प्रभु की उपासना के लिए अत्यंत शुभ है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस बार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट पर होगा। इसका समापन 27 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है। उदया तिथि के मुताबिक गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा।

शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के लिए 27 अगस्त को सुबह 11 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 40 मिनट तक का शुभ मुहूर्त रहेगा। आप इस अवधि में गणपति जी की मूर्ति की स्थापना कर सकते हैं।

आज प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि, रवि और इंद्र-ब्रह्म योग का संयोग रहेगा बना

इस बार गणेश चतुर्थी पर प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि, रवि के साथ इंद्र-ब्रह्म योग का संयोग बना रहेगा। वहीं कर्क में बुध और शुक्र के होने से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर बुधवार का महासंयोग तिथि की महत्ता को गई गुना बढ़ा रहा है।

गणेश चतुर्थी पूजा सामग्री

गणेश चतुर्थी की पूजा में इन सामग्री को शामिल करें चौकी, लाल या पीला कपड़ा, चावल, तांबे का बड़ा बर्तन, जल, नारियल, जनेऊ, दूध, लाल चंदन, पंचाम़ृत, मौली, अष्टगंध, अक्षत, अबीर, गुलाल, लौंग, इलाइची, केसर, फूल, कपूर, दूर्वा, धूप, सुपारी, घी का दीपक, पान व मोदक।

शहर के अनुसार गणेश स्थापना का समय

  • पुणे- 11:21 एएम से 01:51 पीएम
  • नई दिल्ली- 11:05 एएम से 01:40 पीएम
  • चेन्नई- 10:56 एएम से 01:25 पीएम
  • जयपुर- 11:11 एएम से 01:45 पीएम
    हैदराबाद- 11:02 एएम से 01:33 पीएम
  • गुरुग्राम- 11:06 एएम से 01:40 पीएम
  • चंडीगढ़- 11:07 एएम से 01:42 पीएम
  • कोलकाता- 10:22 एएम से 12:54 पीएम
    मुंबई- 11:24 एएम से 01:55 पीएम
  • बेंगलुरु- 11:07 एएम से 01:36 पीएम
  • अहमदाबाद- 11:25 एएम से 01:57 पीएम
  • नोएडा-11:05 एएम से 01:39 पीएम

पूजा विधि

  • गणेश जी को घर लाने से पहले पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ करें और उसे फूलों, रंगोली और अन्य सजावटी सामानों से सजाएं।
  • शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की प्रतिमा एक वेदी पर स्थापित करें।
  • वेदी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाएं।
  • पूजा शुरू करने से पहले हाथ में जल, फूल और चावल लेकर व्रत या पूजा का संकल्प लें।
  • सबसे पहले ॐ गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करते हुए भगवान गणेश का आह्वान करें।
  • भगवान गणेश की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं।
  • स्नान के बाद उन्हें नए वस्त्र और आभूषण पहनाएं।
  • भगवान गणेश को उनका सबसे प्रिय भोग मोदक और लड्डू अर्पित करें।
  • इसके साथ ही उन्हें दूर्वा घास, लाल फूल और सिंदूर भी चढ़ाएं।
  • अंत में पूरे परिवार के साथ भगवान गणेश की आरती करें।