Fresher Party Organized In I.B. PG College : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन 

0
294
Fresher Party Organized In I.B. PG College
Fresher Party Organized In I.B. PG College
Aaj Samaj (आज समाज),Fresher Party Organized In I.B. PG College,पानीपत : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एम.ए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग, प्रोफेसर रंजना शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. किरण मदान, डॉ. पूनम मदान, डॉ. प्रवीन , प्रोफेसर खुशबू , डॉ. इरा गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने नवागंतुकों को राजनीति के प्रति अपने जुनून को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आगे की एक रोमांचक और बौद्धिक रूप से प्रेरक यात्रा के लिए प्रेरित किया। राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. किरण मदान ने कहा कि इन पार्टियों में न सिर्फ विद्यार्थियों का मनोरंजन होता है बल्कि उन्हें अपनी भिन्न भिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिलता है। पार्टी में एम.ए प्रथम वर्ष से राजू मिस्टर फ्रेशर, पूजा मिस फ्रेशर एवं  सुशील मिस्टर इंटेलिजेंट, कोमल मिस पर्सनालिटी घोषित किए गए। इस अवसर पर प्रोफेसर राहुल, प्रोफेसर विकास, प्रोफेसर मोहित मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook