Shri Krishna School Mahendragarh : श्रीकृष्णा स्कूल में हुआ विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
191
क्वीज प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते मिडल हैड सुरेंद्र कुमार व शिक्षक।
क्वीज प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते मिडल हैड सुरेंद्र कुमार व शिक्षक।
  • प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने लिया भाग
  • विज्ञान ने मानव के जीवन को बना दिया सरल एवं सुविधाजनक- कर्मवीर राव

Aaj Samaj (आज समाज), Shri Krishna School Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़़ में बृहस्पतिवार को विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव मुख्य रूप से उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। इस बारें में जानकारी देते हुए मिडल हैड सुरेंद्र कुमार ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में बृहस्पतिवार को कक्षा छठी से आठवीं तक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कक्षा छठी से खुशी, वंशिका, हर्षिता, वैभव व लक्ष्य, कक्षा आठवी से तमन्ना, मुकुल, प्रमोद, यशराज व गरिमा रहे प्रथम

जिसमें स्कूल के भगत सिंह हाउस, सुभाष चंद्र बोस हाउस, स्वामी विवेकानंद हाउस व ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मिडल हैड ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल तीन राउंड करवाए गए। जिसमें प्रत्येक राउंड में प्रत्येक टीम से पांच-पांच प्रश्न पूछे गए। सही जवाब देने पर हाउस को दस-दस अंक दिए गए वहीं बोनस प्रश्न के लिए पांच अंक दर्शाए गए। प्रत्येक राउंड के बाद एक प्रश्न दर्शकों के लिए रहा जबकि दर्शकों द्वारा सही उत्तर पर देने पर आकर्षक ईनाम देकर विद्यार्थी को सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा छठी से खुशी, वंशिका, हर्षिता, वैभव व लक्ष्य प्रथम, गर्व, महक, शगुन, नैंसी व विराट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा आठवीं से तमन्ना, मुकुल, प्रमोद, यशराज व गरिमा प्रथम, रशमी, ईशु, मोहित, प्रतिक व शुभम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइंस एक ऐसा विषय है जो भावनाओं को शिखर तक पहुंचता है। श्री राव ने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल शिक्षा जगत में अपनी अलग ही पहचान रखता है। ज्ञान वह अथाह शक्ति है जिससे किसी भी नामुमकिन कार्य को मुमकिन कर सकते है तथा उचित मार्गदर्शन एवं सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किसी भी प्रतिभा को विलक्षण प्रतिभाओं में बदल सकता है। सी.वी. रमन, हरगोविंद सिंह खुराना व एपीजे अब्दुल कलाम के महान पद चिन्हों पर चलकर श्रीकृष्णा स्कूल के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि वे किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अथक मेहनत, सतत प्रयास ही हमारी सफलता का मूल मंत्र है।

इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ रहा उपस्थित

इस मौके पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते में जीवन में लगन व मेहनत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान हर स्तर पर मनुष्य को बेहतर बनाता है। विज्ञान ने मानव का जीवन सरल एवं सुविधाजनक बना दिया है। श्रीकृष्णा स्कूल विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करने के लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं को आयोजन करता रहता है ताकि देश में आने वाली पीढ़ी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि अनंत प्रयास, अथक मेहनत तथा निरंतर अवसर की चुनौती को पहचानते हुए हम जिंदगी के दुर्लभ से दुर्लभ आयाम प्राप्त कर सकते है। प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को स्टेश्नरी देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE