Haryana Former CM Granddaughter Marriage: हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी की थाईलैंड में हुई शादी

0
325
Haryana Former CM Granddaughter Marriage: हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी की थाईलैंड में हुई शादी
Haryana Former CM Granddaughter Marriage: हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी की थाईलैंड में हुई शादी

पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन की बेटी हैं दामिनी बिश्नोई, गोपनीय तरीके से संपन्न हुई शादी
Haryana Former CM Granddaughter Marriage (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की पोती दामिनी बिश्नोई ने थाईलैंड में शादी कर ली है। दामिनी बिश्नोई पंचकूला से कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन बिश्नोई की बेटी है। शादी बहुत ही गोपनीय तरीके से संपन्न हुई, जिसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए। शादी की रस्में थाईलैंड के फुकेट में पूरी की गई हैं। इस शादी का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हुआ।

विधायक रणधीर पनिहार ने बताया है कि चंद्रमोहन ने बेटी दामिनी की शादी फुकेट के एक फाइव स्टार होटल में की है। दामिनी के पति का नाम प्रणेय है। शादी में कुलदीप बिश्नोई का परिवार भी शामिल होने गया था, लेकिन वे शादी संपन्न होने के बाद घर लौट आए। हालांकि, चंद्रमोहन का परिवार कुछ दिन बाद लौटेगा। देश लौटने के बाद चंद्रमोहन बेटी की शादी का रिसेप्शन रखेंगे।

कुलदीप बिश्नोई से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी

थाईलैंड से आने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को दिल्ली आवास में डिनर के लिए इनवाइट किया। मुख्यमंत्री ने डिनर का निमंत्रण स्वीकार किया और मंगलवार रात को कुलदीप के आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बिश्नोई समाज में परंपरागत भोजन कड़ी-चूरमा को ग्रहण किया और पोते-पोती को आशीर्वाद दिया।